मेदिनीनगर : विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना की गयी. पलामू जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की धूम रही. विभिन्न शिक्षण संस्थानों के अलावा विद्यार्थियों ने पूजा संघ व क्लब के बैनर तले मां सरस्वती की पूजा का आयोजन धूमधाम से किया. पिछले एक सप्ताह से पूजा की तैयारी चल रही थी. सुबह से ही पूजा को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह देखा गया.
शहर के प्राय: सभी मुहल्लों में मां सरस्वती की पूजा का आयोजन किया गया. विद्यार्थियों ने पूजा अर्चना के बाद मां सरस्वती से विद्या की कामना की. वर दे वीणा वादिनी वर दे प्रार्थना अर्पित की गयी. शहर के हमीदगंज, जेलहाता, सुदना, बारालोटा, आबादगंज, कुंड मुहल्ला, शास्त्रीनगर, नावाहाता, नावाटोली, बेलवाटिका, रेडमा आदि क्षेत्रों में पूजा का आयोजन हुआ. जेएन दीक्षित छात्रावास में विद्यार्थियों ने धूमधाम से सरस्वती पूजा मनी.
पूजा को सफल बनाने में छात्रावास के अरुण कुमार शर्मा, मुन्ना, मुखदेव, अखिलेश, राजू, राजीव, रंजन, सतीश, मनोज, राकेश, राहुल, दिलकेश्वर, जीतेंद्र, सुजीत सहित कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा. इधर पिछडी जाति बालिका छात्रावास, केजी स्कूल छात्रावास, पलामू विकलांग विद्यालय, ब्रदर्श क्लब, युवा मंच, न्यू जिनियश क्लब, क्षत्रिय क्लब, एएनएम स्कूल, मछुआरा संघ, रोटरी स्कूल के समीप पूजा कमेटी द्वारा मां सरस्वती की पूजा का आयोजन किया गया.
जीनियस स्टूडेंट क्लब के सदस्यो ने की पूजा: मेदिनीनगर: सदर प्रखंड के जोंड पंचायत के बैंक कॉलोनी निमियां में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना हर्षोल्लास के साथ की गयी. जीनियस स्टूडेंट क्लब ने धूमधाम से मां सरस्वती की पूजा अर्चना की. पूजा स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. सुबह में वेद मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गयी.
इसे सफल बनाने में क्लब के संजय कुमार, विकास, पप्पू, इमरान, सुधीर, रवि, छोटू, मिथिलेश, सुनील, प्रभात, महेंद्र, मुकेश, रंजीत, संदीप, सौरभ, गोविंद, शिवम, आर्यन प्रिय, प्रियांशु, दीपक, अंकित सिन्हा, आकांक्षा सिन्हा, साधना पाठक, समृद्धि पाठक आदि सक्रिय थे. क्लब के लोगों ने बताया कि रविवार की शाम में क्विज का आयोजन किया जायेगा. बेहतर करनेवाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. इसके अलावे सदर प्रखंड के सिंगरा, निमियां, बैरिया, जोंड, पोखराहा कला, जमुने, रजवाडीह, पोखराहा खुर्द आदि गांवों में पूजा का आयोजन किया गया.