मेदिनीनगर : बुधवार को डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी का एक बोगी पटरी से उतर गया. रेलवे विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश से 48 बोगी वाला मालगाड़ी चावल लेकर डालटनगंज रेलवे स्टेशन आया था. चावल को डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर ही उतारा जाना था.
स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह पर गाड़ी रुकने के क्रम में सबसे पिछला बोगी पटरी से उतर गया. स्थिति को समझते हुए चालक ने सक्रियता दिखायी, जिसके कारण एक बडा हादसा टल गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यदि तत्काल गाड़ी नहीं रुकती, तो बड़ा हादसा हो सकता था. कारण क्या रहा, इसकी जांच होगी.