मोहम्मदगंज (पलामू) : पांच माह पूर्व सतबहिनी स्टेशन पर 53349 अप शटल ट्रेन से गिरने से घायल भजनिया गांव निवासी युवक अनिल चौधरी (27) की मौत बुधवार को इलाज के दौरान हो गयी.घायल का इलाज रॉंची के अपोलो अस्पताल मे चल रहा था. युवक मेदिनीनगर से मोहम्मदगंज आने के क्रम मे ट्रेन से गिर कर घायल हो गया था.
प्राथमिक उपचार के बाद मेदिनीनगर के चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया था. रिम्स में इलाज के बाद परिजनों ने अपोलो मे भरती कराया था. घायल युवक के सिर मे गंभीर चोट बतायी थी. उसके निधन पर भजनिया पंचायत के मुखिया चंदन प्रसाद समेत कई लोगों ने अनिल की मौत पर दुख व्यक्त किया है.
