Advertisement
हुसैनाबाद-मतगणना संपन्न,कही खुशी, कहीं गम
हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद अनुमंडल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतगणना कार्य शांति पूर्वक संपन्न हो गया. इस दौरान एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ,डीएसपी एन खान ,अतिरिक्त निर्वाची पदाधिकारी लालचंद डांडेल ,पर्यवेक्षक संजय कुमार अंबष्ठ ,सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल ,बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी परमेश्वर कुश्वाहा, आरक्षी निरीक्षक प्रभाकर सिंह, […]
हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद अनुमंडल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतगणना कार्य शांति पूर्वक संपन्न हो गया. इस दौरान एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ,डीएसपी एन खान ,अतिरिक्त निर्वाची पदाधिकारी लालचंद डांडेल ,पर्यवेक्षक संजय कुमार अंबष्ठ ,सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल ,बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी परमेश्वर कुश्वाहा, आरक्षी निरीक्षक प्रभाकर सिंह, थाना प्रभारी व्यास राम,भीम रमण ,सोनी ,शशि भूषण कुमार समेत कई लोग सक्रिय रहे.
सरस्वती, शिव लाल, रेणु, अनिता, अखिलेश, विजय बने मुखिया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कोशी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी व पूर्व मुखिया प्रेम कुमार की पत्नी सरस्वती देवी 1183 मत लेकर विजयी रहे. जबकि अशा देवी 813 मत लेकर दूसरे स्थान पर रहे. वहीं पंसस प्रत्याशी व पूर्व प्रमुख राजकुमारी देवी 1524 मत लेकर विजयी रहे. जबकि रंजीता देवी 777 मत लेकर दूसरे स्थान पर रहीं. कुर्मीपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शिवलाल राम 915 मत लेकर विजयी रहे. जबकि पुनम कुमारी 646 मत लेकर दूसरे स्थान पर रहे.
जबकि पंसस प्रत्याशी शांति देवी 1752 मत लेकर आग रही. वहीं सुनीता देवी 791 मत लेकर दूसरे स्थान पर रही. बैरांव पंचायत की मुखिया प्रत्याशी रेणु देवी 590 मत लेकर विजयी रहे. जबकि अनीता देवी 520 मत लेकर दूसरे स्थान पर रहे. वहीं पंसस प्रत्याशी विनोद प्रसाद 446 मत लेकर विजयी रहे. जबकि शंकर कुमार सिंह 428 मत लेकर दूसरे स्थान पर रहे. जमुआ पंचायत के मुखिया प्रत्याशी वह पूर्व मुखिया अनिता देवी 842 मत लेकर विजयी रहे.जबकि शांति देवी 542 मत लेकर दूसरे स्थान पर रही.
वहीं पंसस प्रत्याशी शांति कुवर 1286 मत लेकर विजय रहे. जबकि सुषमा देवी 515 मत लेकर दूसरे स्थान पर रही. डंडीला पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अखिलेश राम 605 मत लेकर विजयी रहे. जबकि कृष्ण कुमार 445 मत लेकर दूसरे स्थान पर रहे. वहीं पंसस प्रत्याशी अनीता देवी 1136 मत लेकर विजयी रहे. जबकि कमलेश कुमार पासवान 1075 मत लेकर दूसरे स्थान पर रहे.
महुडंड पंचायत के मुखिया प्रत्याशी व पूर्व मुखिया बिगनी देवी के पति विजय प्रसाद यादव 1064 मत लेकर विजयी रहे. जबकि ललेंद्र कुमार यादव 912 मत लेकर दूसरे स्थान पर रहे. वहीं पंसस प्रत्याशी राजू कुमार रवि 671 मत लेकर विजयी रहे. जबकि कर्ण कुमार 474 मत लेकर दूसरे स्थान पर रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement