35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिाविद वश्विनाथ द्विवेदी का निधन

शिक्षाविद विश्वनाथ द्विवेदी का निधनअंगरेजी विषय के प्रसिद्ध शिक्षकों में गिने जाते थे विश्वनाथ द्विवेदी. ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे. हैदरनगर (पलामू). हुसैनाबाद अनुमंडल के प्रख्यात शिक्षाविद विश्वनाथ द्विवेदी का निधन हो गया. वे 74 वर्ष के थे. दो साल से ब्लड कैंसर से जूझ रहे द्विवेदी जी ने बनारस के एटेक्स अस्पताल में […]

शिक्षाविद विश्वनाथ द्विवेदी का निधनअंगरेजी विषय के प्रसिद्ध शिक्षकों में गिने जाते थे विश्वनाथ द्विवेदी. ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे. हैदरनगर (पलामू). हुसैनाबाद अनुमंडल के प्रख्यात शिक्षाविद विश्वनाथ द्विवेदी का निधन हो गया. वे 74 वर्ष के थे. दो साल से ब्लड कैंसर से जूझ रहे द्विवेदी जी ने बनारस के एटेक्स अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनकी इच्छा के अनुसार अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बिहार के औरंगाबाद जिले के पचमो गांव में किया गया. उनके एकलौते पुत्र अमित कुमार द्विवेदी ने मुखाग्नि दी. विश्वनाथ द्विवेदी हुसैनाबाद व छतरपुर जैसे इलाके में अंगरेजी विषय के प्रसिद्ध शिक्षकों में गिने जाते थे. छतरपुर प्लस टू विद्यालय से 2002 में सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने हुसैनाबाद अनुमंडल मुख्यालय में उदयन पब्लिक स्कूल की स्थापना कर स्थानीय स्तर पर शैक्षणिक व्यवस्था को दुरुस्त करने का बीड़ा उठाया. वृद्धावस्था के बावजूद बच्चों को पढ़ाने के प्रति उनकी लगन को लोग आज भी याद करते नहीं अघाते. द्विवेदी जी के छात्र रहे पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने भी उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उनके द्वारा स्थापित उदयन पब्लिक स्कूल में शोक सभा के बाद तीन दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है. उनके निधन पर अनिल कुमार गुप्ता, प्रेम कुमार सिंह, सुष्मिता कुमारी, रिजवान आलम, चंदन कुमार, अभय कुमार सिंह के अलावा पत्रकार जयनंदन पांडेय, उदयप्रकाश ओझा, जफर हुसैन, संजय ओझा, परमानंद चौधरी, कमलेश कुमार विश्वकर्मा सहित कई लोगों ने शोक व्यक्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें