टिकट चेकिंग के नाम पर टीटीइ की मनमानीबरवाडीह-डेहरी ऑन सोन डाउन शटल व अप डीजीआर में यात्रा करनेवाले मजदूरों का आरोपटिकट नहीं रहने पर करते हैं दुर्व्यवहार, जुर्माना लेकर पावती रसीद नहीं देते हैंमोहम्मदगंज (पलामू). इन दिनों जपला-डेहरी ऑन सोन के बीच यात्री ट्रेनों में राजस्व वसूली के लिए रेल विभाग द्वारा चेकिंग अभियान जोरों पर है. इस कार्य में लगे टीटीइ पर टिकट नहीं होने पर दुर्व्यवहार व मारपीट करने तथा जुर्माना की रसीद नहीं देने का आरोप कई यात्रियों ने लगाया है. चेकिंग अभियान बरवाडीह से डेहरी ऑन सोन यात्री ट्रेन डाउन शटल व अप डीजीआर में चलाया जा रहा है. इन दिनों धान काटने को लेकर बड़ी संख्या में मजदूर बिहार के इलाकों में जा रहे हैं. उक्त ट्रेनों में 90 फीसदी मजदूर वर्ग के लोग बाल-बच्चों के साथ यात्रा करते हैं. छह दिसंबर को चेंकिग अभियान में लगे टीटीइ द्वारा इन यात्रियों के साथ चेकिंग के नाम पर मनमानी की गयी. यात्री महेंद्र प्रजापति (लगमा, गढ़वा) ने बताया कि टिकट नहीं ले पाने के कारण शटल ट्रेन में टीटीइ ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. मनमाना राशि वसूली व पावती रसीद नहीं दी गयी. यात्रियों का आरोप है कि खास डिब्बे में ही चेकिंग की जाती है. चेहरा देख कर टिकट की मांग की जाती है. इस कार्य में रेल पुलिस उनका बखूबी साथ देती है. चेकिंग के नाम पर यात्री का सामान उठाकर डिब्बे से नीचे फेंकना अभियान का हिस्सा बन गया हैं. यात्रियों ने नियम संगत टिकट चेकिंग अभियान चलाने व मनमानी करनेवाले टीटीइ पर कार्रवाई की मांग की है. साथ ही विभाग के वरीय अधिकारियों से शिकायत की है.
BREAKING NEWS
टिकट चेकिंग के नाम पर टीटीइ की मनमानी
टिकट चेकिंग के नाम पर टीटीइ की मनमानीबरवाडीह-डेहरी ऑन सोन डाउन शटल व अप डीजीआर में यात्रा करनेवाले मजदूरों का आरोपटिकट नहीं रहने पर करते हैं दुर्व्यवहार, जुर्माना लेकर पावती रसीद नहीं देते हैंमोहम्मदगंज (पलामू). इन दिनों जपला-डेहरी ऑन सोन के बीच यात्री ट्रेनों में राजस्व वसूली के लिए रेल विभाग द्वारा चेकिंग अभियान जोरों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement