7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेजेएमपी ने झांगुर गुट के दो को मार डाला

जेजेएमपी ने झांगुर गुट के दो को मार डालाबिशुनपुर (गुमला)- सोमा मुंडा व सुशील उरांव की ली जान- कोनमेंडरा की घटना, गांव में दहशत- नहाने गये थे, पहाड़ पर बैठे उग्रवादियों ने कर दी फायरिंग- घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल बरामदकाेटबिशुनपुर के कोनमेंडरा में दो अपराधी मारे गये हैं. सूचना है कि दोनों रामदेव गिरोह के […]

जेजेएमपी ने झांगुर गुट के दो को मार डालाबिशुनपुर (गुमला)- सोमा मुंडा व सुशील उरांव की ली जान- कोनमेंडरा की घटना, गांव में दहशत- नहाने गये थे, पहाड़ पर बैठे उग्रवादियों ने कर दी फायरिंग- घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल बरामदकाेटबिशुनपुर के कोनमेंडरा में दो अपराधी मारे गये हैं. सूचना है कि दोनों रामदेव गिरोह के सदस्य थे. किस उग्रवादी संगठन ने मारा है, पुलिस इसकी जांच कर रही है.भीमसेन टुटी, एसपी, गुमला प्रतिनिधि, गुमलाबिशुनपुर थाना क्षेत्र के देवरागानी कोनमेंडरा में मंगलवार की सुबह 10 बजे जेजेएमपी के उग्रवादियों ने झांगुर गुट (रामदेव गिरोह) के दो सदस्यों को मार डाला. मृतकों में पाकरकोना गांव के सोमा मुंडा व सातो गांव के सुशील उरांव शामिल हैं. पुलिस ने दोनों के शव बरामद कर लिये हैं. घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल व जूता मिला है. दो आपराधिक संगठनों के बीच हुई गोलीबारी से इलाके में दहशत है. यहां 12 दिसंबर को चतुर्थ चरण में पंचायत चुनाव का मतदान होना है. जानकारी के अनुसार, कोनमेंडरा पहाड़ पर पहले से जेजेएमपी के उग्रवादी बैठे हुए थे. सुबह में सोमा व सुशील नहाने के लिए कोनमेंडरा नदी जा रहे थे. पहाड़ पर बैठे उग्रवादियों ने दाेनाें पर फायरिंग कर दी. झाड़ी में जाकर गिरने के बाद सोमा व सुशील ने दम ताेड़ दिया. घटना की सूचना पर दाेपहर तीन बजे पुलिस पहुंची. माओवादी को खोजने गये थेसूचना के मुताबिक, जेजेएमपी के उग्रवादी इलाके में भाकपा माओवादियों को खोजने घुसे थे. लेकिन किसी ने सूचना दी कि कोनमेंडरा नदी में झांगुर गुट का सुप्रीमो रामदेव अपने साथियों के साथ नहाने आनेवाला है. इसी सूचना पर जेजेएमपी के लोग पहाड़ पर मोरचा संभाले बैठे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें