11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुनिया का पेट भरने वाले होंगे भारत के किसान : कृषि मंत्री

दुनिया का पेट भरने वाले होंगे भारत के किसान : कृषि मंत्री झारखंड में मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण शुरू अंतरराष्ट्रीय मृदा दिवस का आयोजन वरीय संवाददाता, रांचीकेंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि आने वाले पांच साल में भारत के किसान दुनिया का पेट भरने वाले होंगे. इसके लिए दूसरी हरित क्रांति […]

दुनिया का पेट भरने वाले होंगे भारत के किसान : कृषि मंत्री झारखंड में मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण शुरू अंतरराष्ट्रीय मृदा दिवस का आयोजन वरीय संवाददाता, रांचीकेंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि आने वाले पांच साल में भारत के किसान दुनिया का पेट भरने वाले होंगे. इसके लिए दूसरी हरित क्रांति की जरूरत है, जो पूर्वी राज्यों से शुरू होगी. इसके लिए कृषि में विज्ञान का समावेश होना जरूरी है. मंत्री शनिवार को बीएयू में अंतरराष्ट्रीय मृदा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस मौके पर राज्य में मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण योजना की शुरुआत की गयी. श्री सिंह कहा कि जिस तरह शरीर में परेशानी होने पर हम चिकित्सा करते हैं, उसी प्रकार मिट्टी की बीमारी की भी चिकित्सा जरूरी है. इसके लिए मिट्टी के स्वास्थ्य की जांच होनी चाहिए. मिट्टी हमारी माता है. हमारी माता बीमार होगी तो हम कभी खुश नहीं हो सकते हैं. इस कारण केंद्र सरकार ने मिट्टी की गुणवत्ता जांच को मिशन मोड में शुरू किया गया. पिछली सरकार ने मिट्टी की गुणवत्ता जांच के लिए 2006-07 से 2013-14 तक 125 करोड़ रुपये खर्च किये थे. केंद्र की सरकार इस मद में 568 करोड़ देने जा रही है. 2015-16 और 2016-17 में एक करोड़ मिट्टी का सैंपल इकट्ठा करने की योजना है. मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना में 50 हजार करोड़ रुपये दिये गये हैं. इससे अाने वाले पांच साल में हरेक खेत में पानी पहुंचाया जायेगा. किसानों के लिए अलग से फीडर भी लगाया जायेगा. मंत्री ने बताया कि जनवरी माह से राष्ट्रीय कृषि मंडी पोर्टल शुरू हो जायेगी. इससे बाजार समिति की 200 मंडी जोड़ी जा रही है. भविष्य में 585 मंडी को इससे जोड़ा जायेगा. इससे किसानों को राष्ट्रीय स्तर का बाजार घर बैठे मिल पायेगा. बनाया जा रहा 48 हजार मृदा स्वास्थ्य कार्ड राज्य के कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड में 48 हजार मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनाया जा रहा है. अब तक करीब 22 हजार कार्ड बन गया है. 31 मार्च तक हम लक्ष्य पूरा कर लेंगे. तीन साल के बाद इस कार्ड का नवीनीकरण भी किया जायेगा. उन्होंने कहा कि देवघर और पलामू में 50 हजार लीटर क्षमता का दुग्ध प्रोसेसिंग प्लांट भी बनाया जा रहा है.किसानों को पानी मिले : रामटहल सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि किसानों को खेत में पानी मिलना चाहिए. इसी से युवा खेती की ओर आकर्षित होंगे. हरेक प्रखंड में कोल्ड स्टोरेज का निर्माण होना चाहिए. कीटनाशक के साथ-साथ खाद बीज भी उचित कीमत में मिलनी चाहिए. विधायक डॉ जीतू चरण राम ने कहा कि जमीन की उपज कम हो रही है. घटती पोषकता हमारे लिए चिंता की बात है. विधायक गंगोत्री कुजूर ने कहा कि राज्य में ज्यादा से ज्यादा जैविक खेती का प्रयोग होना चाहिए. इस मौके पर बीएयू के कुलपति डॉ जॉर्ज जॉन ने भी विचार रखे. विभागीय सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी तथा धन्यवाद ज्ञापन कृषि निदेशक जटाशंकर चौधरी ने अतिथियों का स्वागत किया. मंच पर भारत सरकार के कृषि विभाग के अपर सचिव अशोक दलोई, राज्य कृषि विभाग की विशेष सचिव पूजा सिंघल, गव्य निदेशक डॉ आलोक पांडेय, मत्स्य निदेशक राजीव कुमार, कृषि बाजार समिति के एमडी राज कुमार भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel