24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता सेवा का अवसर दे : मंजुलता

जनता सेवा का अवसर दे : मंजुलता फोटो-3 डालपीएच-9कैप्सन-जनसंपर्क में मंजुलतामेदिनीनगर. जिला परिषद क्षेत्र मेदिनीनगर उतरी की प्रत्याशी मंजुलता देवी उर्फ मंजु सिंह ने बढकागांव, पोखराहा, सुदना पूर्वी में जनसंपर्क किया. उन्होंने गुब्बारा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि जनता उन्हें सेवा करने का अवसर दे, शिकायत का मौका नहीं दुंगी. बुनियादी […]

जनता सेवा का अवसर दे : मंजुलता फोटो-3 डालपीएच-9कैप्सन-जनसंपर्क में मंजुलतामेदिनीनगर. जिला परिषद क्षेत्र मेदिनीनगर उतरी की प्रत्याशी मंजुलता देवी उर्फ मंजु सिंह ने बढकागांव, पोखराहा, सुदना पूर्वी में जनसंपर्क किया. उन्होंने गुब्बारा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि जनता उन्हें सेवा करने का अवसर दे, शिकायत का मौका नहीं दुंगी. बुनियादी समस्याओं का समाधान करना और विकास की गति को तेज करना उनकी प्राथमिकता है. सेवा भावना के तहत वह चुनाव मैदान में उतरी हैं. जनता के आशीर्वाद से चुनाव जीतने के बाद वह क्षेत्र के विकास में सक्रियता के साथ काम करेंगी. मौके पर लक्ष्मी देवी, कलावती देवी, जग्रन्नाथ सिंह, सोनू पांडेय, दीपू, राजू शुक्ला आदि शामिल थे.जनता की अदालत में हूं : आशाफोटो-3 डालपीएच-10मेदिनीनगर. जिला परिषद क्षेत्र मेदिनीनगर उतरी की प्रत्याशी आशा तिवारी ने गुरुवार को निमियां, बैरिया, हाउसिंग कॉलोनी क्षेत्र में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से कोट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि पिछले पांच वर्ष में विकास का जो माहौल तैयार किया है, उसे कायम रखने के लिए जनता के आशीर्वाद की जरूरत है. सीमित संसाधन में बेहतर करने का प्रयास किया गया, जो कार्य शेष रह गये हैं, उसे पूरा करने का अवसर मिलना चाहिए. जनता की अदालत में वह खडी हैं, तय जनता को करना है. उन्होंने कहा कि बैरिया, निमिया व बैंक कॉलोनी क्षेत्र में पेयजल की समस्या के स्थायी निदान के लिए प्रयास किया गया, जल्द ही इसका सकारात्मक परिणाम सामने आयेगा. मौके पर संजय पाठक, प्रभातरंजन, प्रभा देवी, कलावती देवी, शकुंतला देवी आदि शामिल थे.संघर्ष किया है, काम भी करेंगे : रानोफोटो-3 डालपीएच-11मेदिनीनगर. जिला परिषद क्षेत्र मेदिनीनगर उतरी की प्रत्याशी रानो देवी ने गुरुवार को सुदना पूर्वी पंचायत में जनसंपर्क किया. उन्होंने मतदाताओं से ब्लैक बोर्ड छाप पर मतदान करने की अपील की. कहा कि वह सेवा भावना को लेकर चुनाव मैदान में हैं. पिछले कई वर्षों से वह अपने पति अजीत मेहता के साथ सामाजिक कार्यों में बढचढ कर हिस्सा लेती रही हैं. आम जनता की बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए वह राजनीति में आयी हैं. जनता के आशीर्वाद से चुनाव जीतने के बाद वह क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए सक्रियता के साथ कार्य करेंगी. मौके पर सुधीर कुमार, अजीत मेहता, अरविंद पासवान, लक्ष्मी देवी, लीला देवी, रंजीत मेहता सहित कई लोग शामिल थे.विकास की गति तेज होगी : अर्जुनफोटो-3 डालपीएच-12मेदिनीनगर. जिला परिषद क्षेत्र मेदिनीनगर दक्षिणी के प्रत्याशी अर्जुन सिंह ने गुरूवार को रेडमा उतरी व दक्षिणी पंचायत में जनसंपर्क किया. उन्होंने मतदाताओं से कोट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि जनता के आशीर्वाद से चुनाव जीतने के बाद वह क्षेत्र में विकास की गति को तेज करेंगे. पिछले पांच वर्ष में विकास के कई काम हुए हैं, जो कार्य शेष रह गये हैं, उसे पूरा करने के लिए जनता उन्हें अवसर प्रदान करे. जनसमस्याओं के समाधान के लिए तेज गति से कार्य किया जायेगा. सेवा ही लक्ष्य : बलराममेदिनीनगर. मेदिनीनगर दक्षिणी जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी बलराम उरांव ने गुरुवार को लहलहे, झाबर, सिंदुरिया, गन्हके, भुसही आदि गांवों मे जनसंपर्क कर सिलाई मशीन छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि सेवा भावना के लक्ष्य को लेकर वह चुनाव मैदान में हैं. जनता उन्हें सेवा करने का अवसर देती है तो वह पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ काम करेंगे. जनविश्वास की रक्षा करते हुए विकास के काम तेज किये करेंगे.महिलाओं को मिलेगा हक अधिकार: सुमित्रामेदिनीनगर. चैनपुर मध्य जिला परिषद क्षेत्र की प्रत्याशी सुमित्रा पासवान ने कई गांवों में जनसंपर्क कर सिलाई मशीन छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि वह क्षेत्र की समस्याओं से पूरी तरह अवगत हैं. सिंचाई, पेयजल, पलायन, गरीबी जैसी समस्याओं के समाधान के लिए वह सक्रियता के साथ कार्य करेंगी. महिलाओ को अपने हक व अधिकार के लिए जागरूक किया जायेगा और स्वरोजगार से जोडकर उन्हें स्वावलंबी बनाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें