पैसा खत्म, काम रुका, 250 करोड़ की जरूरतहाल ग्रामीण पुल-पुलिया का-50 करोड़ का बिल पेंडिंगप्रमुख संवाददातारांची. ग्रामीण पुल-पुलिया का पैसा खत्म हो गया है. बजट की पूरी राशि करीब 302 करोड़ रुपये चालू योजनाअों पर खर्च कर दी गयी है. पैसा खत्म हुए करीब एक माह हो गये हैं. ऐसे में सारा काम भी रुक गया है. राज्य के करीब सारी जगहों पर मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना का काम बंद है. इसका असर विकास पर पड़ रहा है. अगर यह काम ज्यादा समय तक रुका रहा, तो अधूरी योजनाएं बंद हो सकती हैं. ऐसे में इस्टीमेट भी बढ़ जायेगा. इसलिए ग्रामीण विकास विभाग की अोर से भी जल्द से जल्द काम शुरू कराने का प्रयास हो रहा है. इसके लिए राज्य सरकार से तत्काल 250 करोड़ रुपये की मांग की गयी है. विभाग का कहना है कि इतनी राशि मिलने पर पेंडिंग काम पूरा हो जायेगा. हालांकि फिलहाल 300 करोड़ से अधिक का काम चल रहा है.50 करोड़ की हो गयी है देनदारीवहीं, विभाग के ऊपर ठेकेदारों के करीब 50 करोड़ की देनदारी हो गयी है. यानी इतनी राशि ठेकेदारों की विभाग के पास फंस गयी है. शुरू में तो ठेकेदारों का भुगतान हुआ, पर बाद में भुगतान होना रुक गया. बिल के विरुद्ध काफी कम राशि का ही भुगतान होने लगा. इस तरह देनदारी की राशि बढ़ कर 50 करोड़ रुपये हो गयी.
पैसा खत्म, काम रुका, 250 करोड़ की जरूरत
पैसा खत्म, काम रुका, 250 करोड़ की जरूरतहाल ग्रामीण पुल-पुलिया का-50 करोड़ का बिल पेंडिंगप्रमुख संवाददातारांची. ग्रामीण पुल-पुलिया का पैसा खत्म हो गया है. बजट की पूरी राशि करीब 302 करोड़ रुपये चालू योजनाअों पर खर्च कर दी गयी है. पैसा खत्म हुए करीब एक माह हो गये हैं. ऐसे में सारा काम भी रुक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement