35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिा विकास का मूल मंत्र : हलीमा

शिक्षा विकास का मूल मंत्र : हलीमाकैप्सन– ज्ञान गंगा कोचिंग सेंटर का उदघाटन करते अतिथि.विश्रामपुर (पलामू). रेहला एबीसीआइएल मोड़ के पास ज्ञान गंगा कोचिंग सेंटर का उदघाटन विश्रामपुर नगर परिषद अध्यक्ष हलीमा बीबी, उपाध्यक्ष अनिल कुमार पाडेय व विश्रामपुर जिप प्रत्याशी विजय कुमार रविदास ने संयुक्त रूप से किया. समारोह की अध्यक्षता ज्ञान निकेतन पब्लिक […]

शिक्षा विकास का मूल मंत्र : हलीमाकैप्सन– ज्ञान गंगा कोचिंग सेंटर का उदघाटन करते अतिथि.विश्रामपुर (पलामू). रेहला एबीसीआइएल मोड़ के पास ज्ञान गंगा कोचिंग सेंटर का उदघाटन विश्रामपुर नगर परिषद अध्यक्ष हलीमा बीबी, उपाध्यक्ष अनिल कुमार पाडेय व विश्रामपुर जिप प्रत्याशी विजय कुमार रविदास ने संयुक्त रूप से किया. समारोह की अध्यक्षता ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल के निदेशक अमित कुमार सिंह ने की. संचालन रेड रोज स्कूल के निदेशक राजन पांडेय ने किया. मौके पर अध्यक्ष हलीमा बीबी ने कहा कि शिक्षा विकास का मूल मंत्र है. शिक्षित समाज के पास ही विकास का विजन होता है. उपाध्यक्ष अनिल पांडेय ने कहा कि सेंटर के डायरेक्टर ने छोटी जगह पर बड़ी पहल कर सराहनीय काम किया है. जिप प्रत्याशी विजय रविदास ने कहा कि जब लोग शिक्षित होंगे तभी वे अपना हक व हकूक समझ पायेंगे. सेंटर के निदेशक रंजन दुबे ने बताया कि यहां कक्षा छह से 10 तक के बच्चों को सीबीएसइ पैटर्न पर शिक्षा दी जायेगी. मौके पर नप अध्यक्ष प्रतिनिधि नईमुदीन अंसारी, वार्ड पार्षद सुनील कुमार चौधरी, नजमुदीन नूरी, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अनुज पांडेय, नवीन पांडेय, सतीष चौबे, नासीर अंसारी, भामसेर आलम, मनोज पांडेय, रामजी चंद्रवंशी, केदार कश्यप सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें