24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुसैनाबाद को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करे सरकार : प्रभात

हुसैनाबाद को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करे सरकार : प्रभात30 एचडीएन01–प्रभात कुमार सिंहहैदरनगर (पलामू). हुसैनाबाद प्रखंड के किसान लगातार तीन वर्ष से अकाल व सुखाड़ से परेशान हैं. हुसैनाबाद को सुखाड़ क्षेत्र में शामिल नहीं करना इसकी घोर उपेक्षा है. यह बातें भाजपा नेता प्रभात कुमार सिंह उर्फ मुन्नू सिंह ने पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा […]

हुसैनाबाद को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करे सरकार : प्रभात30 एचडीएन01–प्रभात कुमार सिंहहैदरनगर (पलामू). हुसैनाबाद प्रखंड के किसान लगातार तीन वर्ष से अकाल व सुखाड़ से परेशान हैं. हुसैनाबाद को सुखाड़ क्षेत्र में शामिल नहीं करना इसकी घोर उपेक्षा है. यह बातें भाजपा नेता प्रभात कुमार सिंह उर्फ मुन्नू सिंह ने पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि पलामू सांसद विष्णुदयाल राम से बात कर उनसे हुसैनाबाद प्रखंड के गावों का भ्रमण करने का आग्रह किया है. श्री सिंह ने कहा कि अधिकारियों ने वर्षा की जो रिपोर्ट सरकार को भेजी है, वह सरासर गलत है. सरकार का कोई प्रतिनिधि हुसैनाबाद आकर वस्तुस्थिति की जानकारी ले. उन्होंने कहा है कि खाद्य सुरक्षा के तहत अबतक सिर्फ 25 प्रतिशत लोगों का ही कार्ड बन पाया है. जबकि पुराने कार्डधारियों का तेल व राशन बंद कर दिया गया है. भाजपा नेता ने कहा कि सरकार से मांग की है कि जबतक सभी का कार्ड नहीं बन जाता है तबतक पुराने कार्डधारियों को भी सामग्री दी जाये. उन्होंने कहा कि हुसैनाबाद को सुखाड़ क्षेत्र घोषित कर राहत कार्य चलाने, सिंचाई की समुचित व्यवस्था कराने, अनुमंडल क्षेत्र से नीलगाय को जंगल में छोड़ने, सभी ग्रामीणों का खाद्य सुरक्षा के तहत कार्ड बनवाने आदि मांगों को लेकर वह अगले सप्ताह मुख्यमंत्री से मिलेंगे. सकारात्मक आश्वासन नहीं मिलने पर आंदोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें