लीड…नये आयाम स्थापित कर रहा है लायंस क्लब: कंचन सिंह 21 नवंबर से जारी नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में 540 मरीजों का ऑपरेशन हुआ दो दिसंबर तक चलेगा ऑपरेशन शिविर 29जीडब्ल्यूपीएच7-ऑपरेशन का निरीक्षण करती जिलापाल कंचन सिंह प्रतिनिधि, गढ़वा. लायंस क्लब ऑफ गढ़वा विशाल ने 21 नवंबर से गढ़वा सदर अस्पताल में चलाये जा रहे नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में 540 लोगों के नेत्र की ज्योति लौटा दी गयी है. रविवार को भी 50 से ज्यादा मरीजों का ऑपरेशन किया गया. इस दौरान लायंस क्लब के जिलापाल कंचन सिंह भी गढ़वा पहुंची और मोतियाबिंद ऑपरेशन की जानकारी ली. उन्होंने ऑपरेशन थियेटर से लेकर मरीजों के ठहरने, खाने-पीने आदि सभी पहलूओं का निरीक्षण किया और जानकारी ली. श्रीमती सिंह ने बताया कि लायंस क्लब ऑफ गढ़वा समाजसेवा के नये आयाम स्थापित कर रही है. इसके सदस्य दिन-रात मेहनत कर लोगों के आंखों की ज्योति लौटाने का पुनीत कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अंधे को रोशनी देने से ज्यादा पुण्य का काम दूसरा नहीं है. उन्होंंने कहा कि इस कार्य की जितनी प्रशंसा की जाये, कम है. इस मौके पर लायंस क्लब गढ़वा के अध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि 900 मरीजों के ऑपरेशन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस लक्ष्य को वे प्राप्त कर लेंगे. उन्होंने बताया कि उड़ीसा के कटक से आयी चिकित्सकों की टीम मरीजों का खास ख्याल रखते हुये चिकित्सीय योगदान दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि डॉ गायत्री कानूनगो, डॉ मयूरी के साथ उनकी टीम के सदस्य अरूंधति पाल, बबीता शेट्ठी, निरंजन नायक, डॉ बिरबर दास, पूरनचंद नायक, डॉ चिनमय दास, अर्चना बेहरा, अनिल साहू आदि ऑपरेशन को सफल बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि गढ़वा के अलावा आसपास के जिलों से भी यहां मरीज पहुंचे हुए हैं. 23 दिसंबर को मरीजों के बीच चश्मा का भी नि:शुल्क वितरण किया जायेगा. ऑपरेशन को सफल बनाने में लायंस क्लब गढ़वा के उपाध्यक्ष राजमुनि प्रसाद, विजय कुमार, संजय सोनी, नंदलाल प्रसाद, आनंद कुमार, डॉ नंदकिशोर रजक, डॉ जेपी सिंह, सुशील केसरी, अनिल शर्मा आदि सक्रिय सहयोग दे रहे हैं.
BREAKING NEWS
लीड…नये आयाम स्थापित कर रहा है लायंस क्लब: कंचन सिंह
लीड…नये आयाम स्थापित कर रहा है लायंस क्लब: कंचन सिंह 21 नवंबर से जारी नि:शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में 540 मरीजों का ऑपरेशन हुआ दो दिसंबर तक चलेगा ऑपरेशन शिविर 29जीडब्ल्यूपीएच7-ऑपरेशन का निरीक्षण करती जिलापाल कंचन सिंह प्रतिनिधि, गढ़वा. लायंस क्लब ऑफ गढ़वा विशाल ने 21 नवंबर से गढ़वा सदर अस्पताल में चलाये जा रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement