ग्राकावि में हैं अभियंता प्रमुख, तो पथ में अधीक्षण अभियंता वासुदेव व विजय श्रीवास्तव दो-दो विभागों का संभाल रहे हैं कामप्रमुख संवाददातारांची : राजीव कुमार वासुदेव व विजय श्रीवास्तव दो-दो विभागों का काम संभाल रहे हैं. दोनों की सेवा ग्रामीण कार्य विभाग में है, पर वे पथ निर्माण विभाग का भी काम संभाल रहे हैं. दोनों अधीक्षण अभियंता स्तर के हैं. इनकी सेवा ग्रामीण कार्य विभाग को दे गयी. इसके बाद भी ये लोग पथ विभाग में काम करते रहे. यानी पथ विभाग के पदों को नहीं छोड़ा. अब जाकर श्री वासुदेव ग्रामीण कार्य विभाग के प्रभारी अभियंता प्रमुख बनाये गये हैं, तो भी वे चाईबासा में पथ अंचल के अधीक्षण अभियंता हैं. यही बात श्री श्रीवास्तव के साथ भी है. ग्रामीण कार्य विभाग ने श्री श्रीवास्तव को प्रभारी मुख्य अभियंता बनाया है, पर वह रांची पथ अंचल के अधीक्षण अभियंता भी हैं. दोनों विभागों के महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेवारी उन्हें दी गयी है.क्या होना चाहिए पथ विभाग से ग्रामीण कार्य विभाग में सेवा जाते ही उन्हें पथ विभाग का कार्यभार छोड़ देना था. जिस विभाग में सेवा होता है, उसी विभाग में कार्यरत होना चाहिए. सामान्य तौर पर जिस विभाग में सेवा नहीं हो, उस विभाग का कामकाज इंजीनियरों को नहीं दिया जाता है, पर इस मामले में ऐसा नहीं हुआ. अभी तक यही स्थिति है. यह मामला इंजीनियर जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है.
BREAKING NEWS
ग्राकावि में हैं अभियंता प्रमुख, तो पथ में अधीक्षण अभियंता
ग्राकावि में हैं अभियंता प्रमुख, तो पथ में अधीक्षण अभियंता वासुदेव व विजय श्रीवास्तव दो-दो विभागों का संभाल रहे हैं कामप्रमुख संवाददातारांची : राजीव कुमार वासुदेव व विजय श्रीवास्तव दो-दो विभागों का काम संभाल रहे हैं. दोनों की सेवा ग्रामीण कार्य विभाग में है, पर वे पथ निर्माण विभाग का भी काम संभाल रहे हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement