36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्क्रूटनी में वार्ड सदस्य के 10 नामांकन रद्द

स्क्रूटनी में वार्ड सदस्य के 10 नामांकन रद्दमुखिया पद के सभी नामांकन वैद्य पाये गयेगारू. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मुखिया व वार्ड सदस्य प्रत्याशियों के नामांकन पत्र की जांच की गयी़ इसमें प्रखंड के आठ पंचायतों के सभी 59 मुखिया व वार्ड सदस्य के 110 में से 100 नामांकन पत्र वैध पाये गये़ वार्ड […]

स्क्रूटनी में वार्ड सदस्य के 10 नामांकन रद्दमुखिया पद के सभी नामांकन वैद्य पाये गयेगारू. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मुखिया व वार्ड सदस्य प्रत्याशियों के नामांकन पत्र की जांच की गयी़ इसमें प्रखंड के आठ पंचायतों के सभी 59 मुखिया व वार्ड सदस्य के 110 में से 100 नामांकन पत्र वैध पाये गये़ वार्ड सदस्य के 10 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी देवराम भगत, कार्यपालक दंडाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा ने बताया कि आठ पंचायत के लिए 59 मुखिया पद के प्रत्याशी एवं 60 में से 25 वार्ड के लिए 64 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं. 25 वार्डों में एकमात्र प्रत्याशी होने के कारण उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा सकता है़ 24 से 26 तक नाम वापसी की समय सीमा के बाद ही चुनावी परिदृश्य सामने आ सकेगा. इधर पंसस पद के लिए आठ पंचायत के लिए सभी 40 प्रत्याशियों का नामांकन जांच के दौरान वैध पाया गया. इस संबंध में महुआडांड़ के एसडीओ जगबंधु महथा ने बताया कि गारू प्रखंड के बारेसाठ, कारवाई एवं कोटाम पंचायत में पांच-पांच, चोरहा में 12, रूद में तीन, घासीटोला में दो एवं मायापुर तथा धांगरटोला में चार-चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गये हैं. प्रखंड से पंचायत चुनाव में कुल 199 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. प्रत्याशियों को 27 नवंबर को चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा.बैठक 27 कोगारू. पंचायत चुनाव के सभी प्रत्याशियों की बैठक 27 नवंबर को प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित की गयी है़ चुनाव पर्यवेक्षक सुनील दत्त खाखा चुनाव के दौरान होनेवाले आय-व्यय विवरणी के संबंध में प्रत्याशियों को जानकारी देंगे. यह जानकारी कार्यपालक दंडाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा ने दी़ बैठक के दौरान प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न भी आवंटित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें