9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचु…जयशंकर को समर्थन देने का नर्णिय

पंचु…जयशंकर को समर्थन देने का निर्णयनवयुवक संघ ने की बैठकफोटो-21 डालपीएच-6कैप्सन-जनसंपर्क अभियान में जयशंकर व अन्यपाटन(पलामू). पाटन पश्चिमी जिप क्षेत्र चिरैयाटांड़ गांव में नवयुवक संघ की बैठक हुई. बैठक में क्षेत्र के जुझारू प्रत्याशी जयशंकर कुमार सिंह उर्फ संग्राम सिंह को समर्थन देने का निर्णय लिया गया. श्री सिंह ने कहा कि विकास के लिए […]

पंचु…जयशंकर को समर्थन देने का निर्णयनवयुवक संघ ने की बैठकफोटो-21 डालपीएच-6कैप्सन-जनसंपर्क अभियान में जयशंकर व अन्यपाटन(पलामू). पाटन पश्चिमी जिप क्षेत्र चिरैयाटांड़ गांव में नवयुवक संघ की बैठक हुई. बैठक में क्षेत्र के जुझारू प्रत्याशी जयशंकर कुमार सिंह उर्फ संग्राम सिंह को समर्थन देने का निर्णय लिया गया. श्री सिंह ने कहा कि विकास के लिए नवयुवक संघ ने उन्हें अपना समर्थन दिया है. इसी तरह यदि पूरे क्षेत्र की जनता उन्हें अपना आशीर्वाद देती है, तो वह इलाके में विकास की लंबी लकीर खींचने का काम करेंगे. श्री सिंह जिप क्षेत्र के लोगों से बल्लेबाज छाप पर मुहर लगाने की अपील की. श्री सिंह क्षेत्र के सेमरी, केल्हार, जोडा खुर्द गांव का दौरा किया. दौरा में सरोज कुमार, संतोष कुमार, डब्लू, संदीप, उमा, कमलेश, गोविंदा सहित कई लोग शामिल थे.मुखिया प्रत्याशी ने चलाया जनसंपर्क अभियानफोटो-21 डालपीएच-5कैप्सन-जनसंपर्क अभियान में सरिता देवीपाटन(पलामू). नावाखास पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी सरिता देवी ने पंचायत क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से कैमरा छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पंचायत की जनता उन्हें अपना समर्थन देती है, तो वह पंचायत में विकास का माहौल कायम रखेंगी. इस मौके पर ब्रजेश कुमार, देवंती देवी, प्रमिला देवी, रंजीता देवी, इंद्रपरी देवी सहित कई लोग शामिल थे.विकास के लिए मतदान करें : नंदकुमारपाटन. पाटन मध्य जिप क्षेत्र के जिप सदस्य पद के प्रत्याशी नंदकुमार पासवान ने क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर लोगों से डीजल पंप छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने लोगों से विकास के लिए उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की है. कहा कि यदि जनता उन्हें अपना समर्थन देती है, तो वह इलाके का चहुंमुखी विकास करेंगे. मौके पर अशोक तिवारी, शिवप्रसाद मेहता, चुन्नू दुबे, लव सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.विकास के मामले में बनायेंगे नंबर वन : जटाधारीपाटन. पाटन पश्चिमी जिप सदस्य पद के उम्मीदवार जटाधारी प्रजापति ने जिप क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि पाटन पश्चिमी जिप क्षेत्र विकास के मामले में काफी पीछे है. लोगों को बुनियादी सुविधा भी नहीं मिल पायी है. यदि जनता ने अवसर दिया, तो वह बेहतर करके दिखायेंगे. उन्होंने लोगों से कोट छाप पर मुहर लगाने की अपील की. मौके पर कई लोग शामिल थे.विकास का माहौल बनायेंगे : दयानंदफोटो-21 डालपीएच-4कैप्सन-जनसंपर्क अभियान दयानंद सिंहपाटन. पाटन पश्चिमी जिप क्षेत्र के प्रत्याशी दयानंद सिंह ने किसैनी, मझौली, बैदा सहित कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से गले की टाई छाप पर मुहर लगाने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता के आदेश पर वह चुनाव मैदान में उतरे हैं. वह जनता के विश्वास की रक्षा कर इलाके में विकास का माहौल तैयार करेंगे. इस मौके पर गुड्डू, कादीर, मोहम्मद रब्बानी, नूर अहमद, जमालुदीन सहित कई लोग मौजूद थे.विकास की लंबी लकीर खींचेंगे : निर्मलाफोटो-21 डालपीएच-10पाटन. पाटन पूर्वी जिप क्षेत्र के प्रत्याशी निर्मला देवी ने जिप क्षेत्र के कसवाखांड, चुडादोहर, वासाबार सहित कई गांवों का दौरा कर लोगों से अंगूठी छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि पति परमदेव सिंह पिछले कई वर्षों से इलाके में सेवा का कार्य कर रहे हैं. इसका प्रतिफल उन्हें मिल रहा है. चुनाव जीतने के बाद वह विकास की लंबी लकीर खींचने का काम करेंगी. जनसंपर्क अभियान में परमदेव सिंह, राधेश्याम सिंह, विनोद पांडेय सहित कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel