ढाई सिपाही पर एक पुलिस अफसर दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ींफ्लैग: अफसर आधारित पुलिसिंग पर राज्य सरकार सहमत एएसआइ, एसआइ व इंस्पेक्टर के 6148 पद सृजित होंगे.सिपाही से डीएसपी तक को हर साल देनी होगी मेडिकल फिटनेस रिपोर्टवरीय संवाददाता, रांचीआइजी मुख्यालय आशीष बत्रा ने संवाददाताओं को बताया कि झारखंड में अफसर आधारित पुलिसिंग पर सरकार ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है. राज्य में ढाई सिपाही पर एक अफसर होंगे़ अभी 4.9 पुलिसकर्मी पर एक पुलिस अफसर है. इसके लिए पुलिस पदाधिकारियों के 6158 पद सृजित किये जायेंगे़ सिपाही के इतने ही पद सरेंडर किये जायेंगे. इंस्पेक्टर रैंक में 77, एसआइ रैंक में 3178 और एएसआइ रैंक में 2903 पद सृजित किये जायेंगे. अब सिपाही से लेकर डीएसपी तक को भारतीय सेवा संवर्ग के अधिकारियों की तरह हर साल मेडिकल फिटनेस रिपोर्ट जमा करनी होगी. इससे वे अपने स्वास्थ्य को लेकर अलर्ट रहेंगे और खुद को फिट रखेंगे़ सीआइडी की आइजी संपत मीणा ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल चोरी और दुष्कर्म की घटनाओं में वृद्धि हुई है़ पिछले साल (सितंबर 2014 तक) 888 दुष्कर्म की घटनाएं हुईं थीं, जो इस साल सितंबर तक 982 दर्ज की गयी हैं. हालांकि हत्या, लूट, डकैती, फिरौती के लिए अपहरण व गृहभेदन की घटनाओं में कमी आयी है़ उन्होंने बताया कि पिछले साल सितंबर माह तक 1600 लोगों की हत्या हुई थी, इस साल यह आंकड़ा 1466 का है. इसी तरह पिछले साल डकैती की 201 घटनाएं हुईं, जो इस साल 167 हैं. पिछले साल लूट की 453 घटना हुई थी, इस साल 414 दर्ज की गयी हैं. पिछले साल चोरी की 7094 घटनाएं हुई थीं, जो इस साल 7821 दर्ज की गयी हैं. जिला व अनुमंडल स्तर पर विशेष जांच टीम आइजी मुख्यालय ने बताया कि पुलिस को आम जनता का सहयोगी बनाने और डिलिवरी सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए कई काम किये जा रहे हैं. थानों का पुनर्गठन किये जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. जिस थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर होंगे. वहां एसआइ रैंक के दो थानेदार होंगे. एक कानून-व्यवस्था के लिए और दूसरे अनुसंधान के लिए. बेहतर अनुसंधान के लिए अनुमंडल और जिला स्तर पर विशेष जांच टीम बनेगी. उनके साथ लोक अभियोजक, फाॅरेंसिक एक्सपर्ट समेत अन्य लोग होंगे.विभागीय परीक्षा से प्रोन्नतिआइजी ने बताया कि पुलिस में मैट्रिक से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट योग्यतावाले सिपाही के पद पर हैं. उनको विभागीय परीक्षा से प्रोन्नति दी जायेगी़ पांच साल से अधिक और 10 साल से कम की नौकरी कर चुके सिपाही या हवलदार अगर एसआइ की योग्यता रखते हैं, तो वह सीमित परीक्षा में शामिल होकर प्रोन्नति पा सकते हैं. हवलदार बनना अनिवार्यआइजी ने बताया कि पुलिस में सातवीं पास सिपाही को हवलदार रैंक में प्रोन्नति देने का प्रावधान है. ऐसे सिपाहियों की संख्या बहुत कम है. न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता भी मैट्रिक पास है. इन कारणों से हवलदारों के 2469 पद रिक्त हैं. अब हर सिपाही को पांच साल की सेवा के बाद हवलदार रैंक में प्रोन्नति दी जायेगी. प्रोन्नति के लिए रिफ्रेशर कोर्स जरूरीआइजी ने बताया कि प्रोन्नति के लिए रिफ्रेशर कोर्स पास करना जरूरी करने का प्रस्ताव है. पुलिस में कार्यक्षमता विकसित करने और व्यवहार में सुधार के लिए प्रत्येक अनुसंधानक को हर तीन साल में और स्पेशल टीम के अनुसंधानक को हर दो साल में रिफ्रेशर कोर्स पास करना होगा. डीजी के दो और आइपीएस के14 पद बढ़ेआइजी मानवाधिकार एमएस भाटिया ने बताया कि कैडर रिव्यू में झारखंड में आइपीएस के 14 पद बढ़ाये गये हैं. पहले 135 पद थे, अब 149 पद हो गये हैं. पहले सीनियर ड्यूटी पोस्ट की संख्या 74 थी, जो अब 82 हो गयी है. डीजी रैंक में दो कैडर पद हो गये हैं. आइजी रैंक में पहले 13 पद थे, अब 14 हो गये हैं. पलामू आइजी का पद बढ़ा है. एसपी रैंक में पहले 40 पद थे. अब 46 हो गये हैं. सीआइडी, स्पेशल ब्रांच, निगरानी में एसपी के एक-एक पद बढ़ाये गये हैं. जमशेदपुर में सिटी एसपी और ग्रामीण एसपी का पद बढ़ा है. पुलिस मुख्यालय में एसपी अभियान का पद स्वीकृत किया गया है. चेकलिस्ट बुक का विमोचनडीजीपी डीके पांडेय ने सीआइडी द्वारा तैयार की गयी चेकलिस्ट बुक का विमोचन किया. सीआइडी की आइजी संपत मीणा ने बताया कि हर तरह के गंभीर अपराध के अनुसंधान के तरीके के बारे में इसमें जानकारी दी गयी है. अनुसंधान में जो तरीका अपनाना है, उसके लिए सीआरपीसी या पुलिस मैन्युअल में क्या प्रावधान है, इसकी जानकारी भी दी गयी है. जामताड़ा में 26 साइबर अपराधी गिरफ्तारजामताड़ा के करमाटांड़ में साइबर अपराधियों के गढ़ पर पुलिस की नजर है. अब तक 26 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. सीआइडी आइजी के मुताबिक एक टेक्निकल सेल को जामताड़ा में तैनात किया गया है.
BREAKING NEWS
ढाई सिपाही पर एक पुलिस अफसर
ढाई सिपाही पर एक पुलिस अफसर दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ींफ्लैग: अफसर आधारित पुलिसिंग पर राज्य सरकार सहमत एएसआइ, एसआइ व इंस्पेक्टर के 6148 पद सृजित होंगे.सिपाही से डीएसपी तक को हर साल देनी होगी मेडिकल फिटनेस रिपोर्टवरीय संवाददाता, रांचीआइजी मुख्यालय आशीष बत्रा ने संवाददाताओं को बताया कि झारखंड में अफसर आधारित पुलिसिंग पर सरकार ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement