जनसेवा ही एक मात्र उद्देश्य : अमृतेश्वर मेदिनीनगर. सदर प्रखंड के सुदना पश्चिमी पंचायत से अमृतेश्वर सिंह उर्फ छोटका बाबू ने गुरुवार को मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल किया. इससे पहले वे पंचायत क्षेत्र में अपने समर्थकों के साथ भ्रमण किया. कहा कि जनसेवा ही एक मात्र उद्देश्य है. इसी उद्देश्य को लेकर वे चुनाव मैदान में हैं. जनता के समर्थन से चुनाव जीतने के बाद जनसेवा में लगे रहेंगे. क्षेत्र की समस्याओं से वे पूरी तरह वाकिफ हैं. बुनियादी समस्याओं का समाधान कर सुविधा उपलब्ध कराना प्राथमिकता है. सुदना पश्चिमी पंचायत में पेयजल की समस्या दूर हो, इसके लिए वे सक्रियता के साथ कार्य करेंगे. वे जुलूस की शक्ल में अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे थे. मौके पर डॉ धनंजय पांडेय, राजकमल तिवारी, सुधीर कुमार, अविनाश तिवारी, अवधेश, लक्ष्मण राम, सुनील राम, संटू सिंह, पीटर सिंह सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.
लेटेस्ट वीडियो
जनसेवा ही एक मात्र उद्देश्य : अमृतेश्वर
जनसेवा ही एक मात्र उद्देश्य : अमृतेश्वर मेदिनीनगर. सदर प्रखंड के सुदना पश्चिमी पंचायत से अमृतेश्वर सिंह उर्फ छोटका बाबू ने गुरुवार को मुखिया पद के लिए नामांकन दाखिल किया. इससे पहले वे पंचायत क्षेत्र में अपने समर्थकों के साथ भ्रमण किया. कहा कि जनसेवा ही एक मात्र उद्देश्य है. इसी उद्देश्य को लेकर वे […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
