10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया के 74 प्रत्याशी मैदान में

मुखिया के 74 प्रत्याशी मैदान में मझिआंव(गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मझिआंव प्रखंड के सभी नौ पंचायतों में मुखिया पद के लिये नामांकन किये गये प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की गयी. जांच में सभी प्रत्याशियों का नामांकन सही पाया गया. विदित हो कि नौ मुखिया पद के लिए यहां कुल 74 प्रत्याशियों […]

मुखिया के 74 प्रत्याशी मैदान में मझिआंव(गढ़वा). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मझिआंव प्रखंड के सभी नौ पंचायतों में मुखिया पद के लिये नामांकन किये गये प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच की गयी. जांच में सभी प्रत्याशियों का नामांकन सही पाया गया. विदित हो कि नौ मुखिया पद के लिए यहां कुल 74 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. निर्वाची पदाधिकारी नितिन शिवम ने बताया कि पूरहे, टड़हे, रामपुर, सोनपुरवा, बोदरा, तलसबरिया, खरसोता, मोरबे व करमडीह सभी पंचायतों के प्रत्याशियों की नामांकन पत्रों का जांच किया गया. जो सही पाया गया. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि 18 व 19 नवंबर को नामांकन पत्र के वापसी की तिथि है. वहीं 20 नवंबर को उनके बीच चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा. उन्होंने प्रत्याशियों को चुनाव के दौरान आचार संहिता का सही रूप से पालन करने का निर्देश दिया. विदित हो कि मझिआंव प्रखंड में कुल मतदाता 36699 हैं, जो अपने मताधिकार का प्रयोग कर मुखिया का चुनाव करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें