संस्कृति के प्रति लगाव जरूरी : अलखनाथ 10जीडब्लूपीएच9-सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के बच्चे10जीडब्लूपीएच10-बच्चों को संबोधित करते विद्यालय के निदेशक गढ़वा. शहर के सोनपुरवा स्थित आरके पब्लिक स्कूल में मंगलवार को दीपावली के पूर्व संध्या पर माता लक्ष्मी व मां काली के आराधना के आधार पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे विभिन्न देवी-देवताओं का रूप धरकर मंच पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इस अवसर बच्चों ने आकर्षक गीत व नृत्य प्रस्तुत किया. बच्चों के साथ शिक्षकों ने भी अपना स्वर देकर कार्यक्रम को जीवांत बनाया. इस मौके पर विद्यालय के निदेशक अलखनाथ पांडेय ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य आज के बच्चों के बीच अपने धर्म व संस्कृति के प्रति लगाव बना रहे और यह परंपरा इसी तरह आगे बढ़ता रहे. बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों एवं खेलकूद में भी बराबर की भागीदारी निभायें. उन्होंने कहा कि त्योहारों के अनुरूप कार्यक्रमों को प्राथमिकता दी जाती है, ताकि बच्चों के मन में उनके अनुकूल भावना जागृत हो. श्री पांडेय ने कहा कि विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से उनके सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक जेपी नारायण,अनिता सिन्हा, भावना ओझा, निधि सिन्हा, प्रियंका कुमारी, चक्रवर्ती चौबे, रेणु पांडेय, पूनम राय, अमित तिवारी, रीतेश पांडेय, जॉय राय, अभिलाषा तिवारी का नाम शामिल है.
लेटेस्ट वीडियो
संस्कृति के प्रति लगाव जरूरी : अलखनाथ
संस्कृति के प्रति लगाव जरूरी : अलखनाथ 10जीडब्लूपीएच9-सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूल के बच्चे10जीडब्लूपीएच10-बच्चों को संबोधित करते विद्यालय के निदेशक गढ़वा. शहर के सोनपुरवा स्थित आरके पब्लिक स्कूल में मंगलवार को दीपावली के पूर्व संध्या पर माता लक्ष्मी व मां काली के आराधना के आधार पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के छोटे-छोटे […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
