सिमडेगा जेल में छापा,12 मोबाइल बरामद – जेल से अपराधी व नक्सली जिप प्रत्याशी को दे रहे थे धमकी- व्यापारियाें से लेवी मांगे जाने की मिल रही थी शिकायतजेल से क्या-क्या मिलावार्ड नंबर एक : तीन मोबाइल, चार्जर, दाे सिम कार्ड, एक हेड फोन वार्ड नंबर दाे : पहाड़ी चीता के पत्रिक टेटे के बेड के नीचे से दाे मोबाइल सेट, बाथरूम से एक माेबाइल, दाे सिम कार्ड व एक चार्जर वार्ड नंबर चार : बाथरूम में रखा गया दाे मोबाइल सेट वार्ड नंबर पांच : कमलेश गोप के पास से एक मोबाइल सेट, खिड़की के बाहर फेंका हुआ एक मोबाइल सेट व बैटरी वार्ड नंबर सात : बाहर फेंका हुआ मोबाइल सेट वार्ड नंबर आठ : बाथरूम में छिपा कर रखा गया एक मोबाल सेटकाेटजेल के अंदर से कुछ नक्सली व अपराधी निष्पक्ष चुनाव में खालल डालने का प्रयास कर रहे थे. वे लोग जिप प्रत्याशियों को धमका रहे थे. जेल में अब इस प्रकार का अभियान लगातार चलता रहेगा.विजय कुमार सिंह, डीसी, सिमडेगाफाेटो: 5 एसआईएम: 5- छापोमारी की जानकारी देते डीसी व एसपी.प्रतिनिधि, सिमडेगाजेल में बंद नक्सलियाें व अपराधियाें द्वारा पंचायत चुनाव के प्रत्याशी काे धमकी दिये जाने आैर व्यापारियाें से लेवी मांगे जाने की शिकायत पर पुलिस ने बुधवार की रात 11.20 बजे मंडल कारा में छापेमारी की. सुबह 4.15 बजे तक चली छापेमारी में पुलिस ने जेल से 12 मोबाइल बरामद किया. इस मामले में संबंधित लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. जानकारी के मुताबिक, जेल से जिप सदस्य के प्रत्याशियों को चुनाव में खड़ा नहीं होने की धमकी मिल रही थी. जिप सदस्य के प्रत्याशी ने एसपी राजीव रंजन से इसकी शिकायत की थी. एसपी ने डीसी विजय कुमार सिंह से संपर्क कर पुलिस टीम बनायी. पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों ने छापेमारी अभियान चलाया. डीसी विजय कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि छापेमारी अभियान को अत्यंत ही गोपनीय रखा गया था, इसलिए सफलता मिली. छापामारी दल में एसडीओ दिलेश्वर महतो, एसडीपीओ कौशर अली, डीएसी राजा कुमार मित्रा, कार्यपालक दंडाधिकारी मयंक भुषण, सीओ संजय कुमार सिंह, इंस्पेक्टर सरोज श्रीवास्तव, थाना प्रभारी रणविजय शर्मा, थाना प्रभारी गंगासागर ओझा शामिल थे.
BREAKING NEWS
सिमडेगा जेल में छापा,12 मोबाइल बरामद
सिमडेगा जेल में छापा,12 मोबाइल बरामद – जेल से अपराधी व नक्सली जिप प्रत्याशी को दे रहे थे धमकी- व्यापारियाें से लेवी मांगे जाने की मिल रही थी शिकायतजेल से क्या-क्या मिलावार्ड नंबर एक : तीन मोबाइल, चार्जर, दाे सिम कार्ड, एक हेड फोन वार्ड नंबर दाे : पहाड़ी चीता के पत्रिक टेटे के बेड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement