सुंदरगढ़ ने साइ को 6-0 से हरायाफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगरपुलिस स्टेडियम में खेले जा रहे इंटर स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेले गये मैच में सोमवार को डीएए सुंदरगढ़ (ओड़िशा) ने साइ सैग रांची को 6-0 से हराया. इस जीत के साथ सुंदरगढ़ ने ग्रुप ए से सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका मुकाबला मंगलवार को बीआरसी दानापुर से होगा. इससे पहले सोमवार को खेले गये मैच में मध्यांतर तक सुंदरगढ़ की टीम ने 2-0 से आगे थी. मैच के 26वें मिनट में सुरेंद्र चीता ने 31वें मिनट में सुशील प्रधान ने गोल किये. दूसरे हाफ के 47वें मिनट में सुशील प्रधान ने, 54वें मिनट में सुरेंद्र चीता ने, 61वें मिनट में किशोर ने व 62वें मिनट में बपुन कालो ने गोल कर सुंदरगढ़ को 6-0 से जीत दिलायी. सोमवार को खेले गये मैच का उदघाटन आयोजन समिति के संरक्षक श्रीपती सिंह व सुरेंद्र सिंह रूबी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मैच कमिश्नर सुरेंद्र, बहादुर सिंह की देखरेख में मुख्य रेफरी आकाश जैक्सन रावत, गुगई सोरेन, परमेश्वर गोप, सुनील टोपो ने मैच संपन्न कराया. इसे सफल बनाने में पलामू जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष विभाकर नारायण पांडेय, सचिव महेश तिवारी, संरक्षक ज्ञानचंद पांडेय, आलोक वर्मा, बैजनाथ राम गोपी, ललन सिन्हा, सुधीर सिंह, शैलेंद्र सिंह, सतीश कुमार, ध्रुवनारायण सिंह, कल्याण वर्मा, तारकेश्वर आजाद, विपिन सिन्हा, प्रसेन्नजीत दासगुप्ता, चंदन कुमार ने भूमिका निभायी.
BREAKING NEWS
सुंदरगढ़ ने साइ को 6-0 से हराया
सुंदरगढ़ ने साइ को 6-0 से हरायाफोटो-सैकत नेट से प्रतिनिधि, मेदिनीनगरपुलिस स्टेडियम में खेले जा रहे इंटर स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेले गये मैच में सोमवार को डीएए सुंदरगढ़ (ओड़िशा) ने साइ सैग रांची को 6-0 से हराया. इस जीत के साथ सुंदरगढ़ ने ग्रुप ए से सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement