निर्माण कार्य पर रोक, कागजात मांगे गयेलातेहार. सदर थाना क्षेत्र के गोवा गांव में वीरगोसाई पूजा स्थल की जमीन पर बन रहे घर निर्माण का कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया है. गोवा गांव के बैगाटोली में छह एकड़ खाली जमीन पर मोंगर निवासी इकबाल मियां तथा अफजल मियां के परिजन ने मिट्टी का घर बनाना शुरू किया था. गांव के भुइयां समुदाय के लोगों के समेत अन्य ग्रामीणों ने रविवार की दोपहर उक्त निर्माण कार्य को रोक दिया. ग्रामीणों का कहना है कि यह जमीन गैरमजरुआ है और यहां भुइयां समुदाय के लोग अपने वीरगोसाई की पूजा करते आ रहे हैं. ग्रामीणों द्वारा निर्माण कार्य रोके जाने की सूचना पा कर थाना प्रभारी अभय शंकर गांव पहुंच कर दोनों पक्षों की बातों को सुना. मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी उत्तम प्रसाद एवं अचंल निरीक्षक युगेश्वर सिंह तत्काल गोवा गांव पहुंचे. ग्रामीणों के साथ अधिकारियों ने एक बैठक की. बैठक में दोनों पक्षों को उक्त जमीन का कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया. इस पर इकबाल मियां ने कागजात उपलब्ध नहीं रहने की बात कही. वहीं अफजल मियां ने कागजात प्रस्तुत करने के लिए एक सप्ताह का समय मांगा. अधिकारियों ने जब तक वांछित कागजात उपलब्ध नहीं हो जाता है, निर्माण कार्य बंद रखने का आदेश दिया.
लेटेस्ट वीडियो
नर्मिाण कार्य पर रोक, कागजात मांगे गये
निर्माण कार्य पर रोक, कागजात मांगे गयेलातेहार. सदर थाना क्षेत्र के गोवा गांव में वीरगोसाई पूजा स्थल की जमीन पर बन रहे घर निर्माण का कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया है. गोवा गांव के बैगाटोली में छह एकड़ खाली जमीन पर मोंगर निवासी इकबाल मियां तथा अफजल मियां के परिजन ने मिट्टी का घर […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
