17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

1…छोटे-छोटे बच्चों में वज्ञिान के प्रति रुझान जरूरी : कुल सचिव

1…छोटे-छोटे बच्चों में विज्ञान के प्रति रुझान जरूरी : कुल सचिव दो दिवसीय जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का समापन, 30 प्रतिभागियों का हुआ चयनफोटो सैकत प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.जिला स्कूल के मैदान में इंस्पायर आवार्ड योजना 2015 के तहत दो दिवसीय जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का समापन हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में नीलाबंर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अमर […]

1…छोटे-छोटे बच्चों में विज्ञान के प्रति रुझान जरूरी : कुल सचिव दो दिवसीय जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का समापन, 30 प्रतिभागियों का हुआ चयनफोटो सैकत प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.जिला स्कूल के मैदान में इंस्पायर आवार्ड योजना 2015 के तहत दो दिवसीय जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का समापन हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में नीलाबंर-पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अमर सिंह मौजूद थे. विज्ञान प्रदर्शनी में जिले के विभिन्न विद्यालयों के 500 बच्चों ने भाग लिया. निर्णायक मंडली ने 30 प्रतिभागियों का चयन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीइओ रतन कुमार महावर व संचालन शिक्षक अशफाक अहमद ने किया. मौके पर कुलसचिव डॉ सिंह ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों में विज्ञान के प्रति रुझान पैदा करें. मनुष्य के जीवन से विज्ञान का लगाव रहा है. इसमें विज्ञान का समावेश को देखते है. उन्होंने कहा कि बच्चों में जो क्षमता है, उसे विकसित करने की जरूरत है. बच्चों की रुचि किसी दिशा में है, उसे समझना होगा. उन्होंने कहा कि बच्चे जिन विषयों पर मॉडल तैयार किया है, उसे समझने की जरूरत है. काफी बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया है. डॉ सिंह ने कहा कि विज्ञान को गांवों तक पहुंचाने की जरूरत है. आज तेजी से शहरों में आबादी बढ़ रही है. लोग पलायन कर रहे हैं. ताप बढ़ने से कई तरह की परेशानी बढ़ रही है. जब गांवों में सभी सुविधा मिलेगी, तो गांव छोड़ कर क्यों जायेंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज व राष्ट्र का निर्माता है. सही मायने में शिक्षक बच्चों को विज्ञान के सही मार्गदर्शन करेंगे, तो वैैज्ञानिक बनने से कोई रोक नही सकता. उन्होंने कहा कि बच्चों में असिम क्षमता है, इंस्पायर करना होगा. डीइओ रतन कुमार महावर ने कहा कि स्कूली बच्चों में विज्ञान प्रदर्शनी काफी अच्छा मॉडल तैयार किया है, इसमें और बेहतर करने की जरूरत है. बच्चों में तकनीकी जानकारी देने की जरूरत है. उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए शिक्षक, बच्चों, कर्मियों को धन्यवाद दिया. निर्णायक मंडली के डॉ प्रकाश पाठक, प्रोफेसर संजीत कुमार, विभा लाठ, सोनल मित्तल ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों में मॉडल तैयार किया है. काफी बेहतर प्रयास किया गया है, लेकिन कुछ कमियां है, उसे दूर करने की जरूरत है. इसके लिए विद्यालय में प्रयोगशाला में जानकारी देनी चाहिए. कार्यक्रम में विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया. अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर शिक्षक राजेंद्र सिंह, शिक्षक विजय कुमार, जिला स्कूल के प्राचार्य, महेंद्र प्रसाद सिंह, पांकी बालिका उच्च विद्यालय के प्राचार्य महावीर पांडेय, आरएमएसए के सहायक राकेश कुमार मिश्रा, निरज सिन्हा, विश्वनाथ प्रसाद, राजकुमार, विनय सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel