17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

… मुखिया पद के14 0अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया

… मुखिया पद के14 0अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया फोटो-नेट से प्रतिनिधि, हरिहरगंज (पलामू).त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के अंतिम दिन हरिहरगंज में मुखिया पद के 14 व पीपरा प्रखंड के 15 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया. जिन लोगों ने परचा दाखिल किया, उनमें हरिहरगंज के डेमा पंचायत के सीमा कुमारी, हरिहरगंज पूर्वी के […]

… मुखिया पद के14 0अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया फोटो-नेट से प्रतिनिधि, हरिहरगंज (पलामू).त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के अंतिम दिन हरिहरगंज में मुखिया पद के 14 व पीपरा प्रखंड के 15 अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया. जिन लोगों ने परचा दाखिल किया, उनमें हरिहरगंज के डेमा पंचायत के सीमा कुमारी, हरिहरगंज पूर्वी के संतोष प्रसाद, हरिहरगंज पश्चिमी के सुनिता देवी व सुनिता देवी, खडगपुर पंचायत से उर्मिला देवी, रजनी देवी, कटैया पंचायत से फुल कुमारी देवी, सेमरबार के जागशरण पासवान, अररूआ खुर्द के शीला देवी, गीता देवी, प्रतिमा देवी, चंद्रावती देवी ने परचा दाखिल किया. मौके पर गुप्ता पासवान, अवधेश मेहता, बसंत मेहता, महादेव यादव, प्रमोद रवि, राजकुमार, राजेंद्र राम, शिव मिस्त्री, अरविंद पासवान, अनिल सिंह, फुलमतिया देवी, उर्मिला देवी, सीमा कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे. हरिहरगंज पश्चिमी में सबसे अधिक अभ्यर्थियों ने परचा भराहरिहरगंज (पलामू). त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में हरिहरगंज के 12 पंचायतों में कुल कुल 103 व पीपरा प्रखंड में 66 मुखिया पद के अभ्यर्थियों ने परचा दाखिल किया. जिसमें हरिहरगंज प्रखंड के 12 पंचायतों में कुल्हीया के चार,बेलोदर के पांच, सरसोत के सात, सलैया के पांच, ढकचा के सात, डेमा के 9, हरिहरगंज पूर्वी के 12, हरिहरगंज पश्चिमी के 14, खडगपुर के 11, कटैया के 12, सेमरबार के सात, अररूआ खुर्द के 10 अभ्यर्थियों ने नामांकन परचा दाखिल किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें