2…मुखिया के 35 व वार्ड के लिए 128 नामांकन29 चांद 2 : वार्ड सदस्य के लिए नामांकन दाखिल करती प्रत्याशी. गुरुवार को मुखिया पद के लिए 11 व वार्ड के लिए 72 फॉर्म बिके चंदवा. पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड व अंचल कार्यालय में मुखिया के लिए 35 व वार्ड सदस्य के लिए 128 नामांकन दाखिल किये गये. सीओ रविश राज सिंह के कार्यालय में मुखिया पद के लिए रंजीता एक्का, वीना देवी, संगीता कुमारी, चंद्रमणि देवी, दशमी देवी (चकला), कमला देवी, अनिता देवी, राजेंद्र भगत, राजदेव उरांव (सेरक), शकुंतला देवी, विमल उरांव (बरवाटोली), अनिता देवी, सुनीता लकड़ा (माल्हन), अनिता देवी, रूपा देवी, सुफिया देवी (बारी), मन्नु उरांव (अलौदिया), रमेश सिंह, नीतू लकड़ा (सासंग), संगीता कच्छप, राजकुमारी (बनहरदी), कुआंरी देवी, सरस्वती देवी (हुटाप), अनिमा कंडोलना, मुन्नी कुमारी, गीता देवी (चेतर), विजेंद्र उरांव(जमीरा), नीलमणि कुमारी, सुनीता देवी (कामता), चिंता देवी (चंदवा पूर्वी) तथा अनिल मिंज, विनोद भगत (चंदवा पश्चिमी) ने नामांकन दाखिल किया. गुरुवार को मुखिया पद के लिए 11 फॉर्म बिके. अब तक कुल 128 फॉर्म खरीदे गये. इधर, बीडीओ देवानंद राम के कार्यालय में वार्ड प्रत्याशी पद के लिए डुमारो पंचायत के वार्ड 12 से चिंता देवी तथा वार्ड 11 से बिशुन गंझू समेत 72 लोगों ने नामांकन दाखिल किया. अब तक वार्ड के 314 फॉर्म की बिक्री हुई है. नामांकन को लेकर प्रखंड व अंचल कार्यालय परिसर प्रत्याशी व उनके समर्थकों से पटा था. चुनावी कार्य में कनीय अभियंता अरुण कुमार सिन्हा, एमओ अब्दुल कुदूस समेत अंचल व प्रखंड कर्मी लगे हैं. सुरक्षा को लेकर पुलिस तैनात दिखी. 30 अक्तूबर को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है.
BREAKING NEWS
2…मुखिया के 35 व वार्ड के लिए 128 नामांकन
2…मुखिया के 35 व वार्ड के लिए 128 नामांकन29 चांद 2 : वार्ड सदस्य के लिए नामांकन दाखिल करती प्रत्याशी. गुरुवार को मुखिया पद के लिए 11 व वार्ड के लिए 72 फॉर्म बिके चंदवा. पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड व अंचल कार्यालय में मुखिया के लिए 35 व वार्ड सदस्य के लिए 128 नामांकन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement