–दावा. पाकिस्तान से वतन लौटी गीता को लेकर दावेदारी थमी नहींजामताड़ा के सोखा ने गीता को बेटी बताया2001 से घर से गुम है निलोनी,पिता ने सरकार से लगायी गुहार,बहनों का रो-रोकर है बुरा हाल, कहा : दीदी को लौटा दीजिएमदद के लिए संवाददाता से साथ मांगाविपिन मुखर्जी, जैनामोड़पाकिस्तान से अपने वतन लौट चुकी मूक बधिर गीता को लेकर जामताड़ा जिले के नारायणपुर के बड़ा बोआ गांव के एक आदिवासी परिवार ने दावा किया है. कथित पिता सोखा किस्कू ने प्रधानमंत्री मोदी व सीएम रघुवर दास से गीता से मिलाने व सौंपने की गुहार लगायी है. उसने बुधवार को नारायणपुर थाना में इस संबंध में आवेदन देते हुए अनुसंधान कर गीता को सौंपने की गुहार लगायी है.चांदमुनी भी सात भाई-बहन है : आदिवासी (संथाल) बहुल बड़ा बोआ गांव के निवासी सोखा किस्कू व लोबनी सोरेन (दंपती) ने कहा कि गीता उनकी दूसरी संतान निलोनी किस्कू है. गीता को अपनी दूसरे नंबर की बहन बताते हुए चांदमुनी किस्कू कहती है कि हम लोग छह बहन व एक भाई हैं. गीता के भी सात भाई-बहन होने की बात सामने आयी है. जिस गीता की तसवीर हम देख रहे हैं, उससे मां तथा हमारी बहनों संगीता, मंगीता, ललिता का चेहरा मिलता-जुलता है. वह भी मूकबधिर थी. साथ ही उसकी बहन भी 14 साल पहले बरसात के समय गायब हो गयी थी. दो वर्षों तक निलोनी की तलाश की गयी. कोई सुराग नहीं मिलने पर उसके लौटने की आशा छोड़ दी.हुलिया के आधार पर दावा : 26 अक्तूबर को बोकारो के एक साथी से दूरभाष पर सुर्खियों में छायी गुमशुदा गीता की जानकारी मिली. गीता के हुलिया से अवगत होने पर बड़ा बोआ निवासी व दुमका की बहु चांदमुनी किस्कू ने उसके अपनी बहन होने का दावा किया. उन्होंने पहचान के तौर पर उसकी बायीं आंख व कान के बीच में तिल के निशान की बात कही. बोकारो के रहीम ने चांदमुनी को दी दूरभाष पर जानकारी : बोकारो के चास मुफस्सिल थानांतर्गत धोबनी गांव के मो रहीम आलम ने 26 अक्तूबर को दूरभाष पर गीता के बारे में जानकारी दी. रहीम ने कहा कि चाईबासा में साइट पर काम के दौरान पड़ोसी के रूप में चांदमुनी से उसका परिचय हुआ था. चांदमुनी का पति नागेंद्र हेंब्रम मलेरिया विभाग का कर्मचारी है. वर्ष 2014 के जून-जुलाई में जब चांदमुनी इलाज कराने बीजीएच पहुंची, तब चांदमुनी गंभीर रूप से बीमार थी. इसी दौरान रहीम को उसकी छोटी बहन की गुमशुदगी की जानकारी हुई.सात भाई-बहनों में निलोनी दूसरे नंबर की : पिता ने रोते हुए कहा कि अनपढ़ होने व पिछड़े व सुदूर इलाका में रहने के कारण थाना में उसकी पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं करवायी जा सकी. फोन पर बात करते हुए उसकी बहनें संगीता व पूनम ने उचक्कों द्वारा बेचे जाने की शंका जाहिर की. उसने दूरभाष पर अनुनय-विनय करते हुए कहा : साहब, दीदी को ला दीजिये ओर हमारा साथ दीजिए.कोट::::परिवार के दावे को अग्रसारित कर सरकार के संज्ञान में दिया जायेगा. दावा सही होने पर प्रशासनिक स्तर से परिवार की हर संभव मदद की जायगी. – मनोज कुमार सिंह, एसपी, जामताड़ा
BREAKING NEWS
जामताड़ा के सोखा ने गीता को बेटी बताया
–दावा. पाकिस्तान से वतन लौटी गीता को लेकर दावेदारी थमी नहींजामताड़ा के सोखा ने गीता को बेटी बताया2001 से घर से गुम है निलोनी,पिता ने सरकार से लगायी गुहार,बहनों का रो-रोकर है बुरा हाल, कहा : दीदी को लौटा दीजिएमदद के लिए संवाददाता से साथ मांगाविपिन मुखर्जी, जैनामोड़पाकिस्तान से अपने वतन लौट चुकी मूक बधिर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement