सितारों के बिना डायनामोस के खिलाफ उतरेगा एटीके एजेंसियां, कोलकातालगातार दो हार के बाद अपनी गलतियों से सबक लेते हुए गत चैंपियन एटलेटिको डि कोलकाता गुरुवार को इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मैच में दिल्ली डायनामोस के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी. लगातार हार के बाद एटीके शीर्ष चार से बाहर हो गयी है और कई प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने से उसका प्रदर्शन प्रभावित हुआ है. मारकी खिलाड़ी हेलडेर पोस्टिगा भी अगले महीने तक वापसी नहीं कर सकेंगे. मैच से एक दिन पहले एटीके ने बताया कि उसके डिफेंडर जोस मिगुल गोंजालेस भी पूरे सत्र में नहीं खेलेंगे. एटीके के खेल निदेशक अलबर्टो मारेरो ने कहा : एटीके के अनुभवी डिफेंडर जोसेमी को बायें घुटने में चोट लगी है. उन्हें डॉक्टरों ने पूरी तरह आराम के लिए कहा है. पुर्तगाल के विश्व कप स्टार पोस्टिगा स्वदेश लौट चुके हैं. वहीं फॉरवर्ड अराता इजुमी को भी चोट लगी है और वह पिछले मैच में नहीं खेले थे, जिसमें टीम को नॉर्थ-ईस्ट यूनाइटेड एफसी के हाथों 0-1 से पराजय झेलनी पड़ी. इससे पहले पुणे ने उसे 1-0 से हराया था. कोच अंतोनियो हबास ने उस मैच के बारे में कहा : यह मेरे कोच रहते एटीके का सबसे खराब मैच था. हम अंतिम चार में फिर पहुंचने के लिए पूरी मेहनत करेंगे. पांच मैचों में छह गोल गंवा चुके एटीके को डिफेंस ढर्रे पर लाना होगा. जोसेमी की गैर मौजूदगी के बीच राइट बैक रिनो अंटो भी पिछले मैच में नहीं चल सके. लिहाजा डेंजिल फ्रेंको को उतारा जा सकता है. दूसरी ओर दिल्ली डायनामोस के तीन मैचों के विजय अभियान पर मुंबई ने रोक लगायी थी. उसे पिछले मैच में 0-2 से पराजय झेलनी पड़ी. दिल्ली के पास रॉबिन सिंह और चेलसी के पूर्व विंगर फ्लोरेंट मालूडा जैसे स्ट्राइकर हैं. मालूडा ने केरल के खिलाफ विजयी गोल में सूत्रधार की भूमिका निभायी थी, जो दिल्ली की लगातार तीसरी जीत थी. शहर के फुटबॉलप्रेमियों को इस मैच के जरिये ब्राजील के 2002 विश्व कप विजेता रॉबर्टो कार्लोस को भी खेलते देखने का मौका मिलेगा, जो दिल्ली के मारकी खिलाड़ी और कोच हैं.
BREAKING NEWS
सितारों के बिना डायनामोस के खिलाफ उतरेगा एटीके
सितारों के बिना डायनामोस के खिलाफ उतरेगा एटीके एजेंसियां, कोलकातालगातार दो हार के बाद अपनी गलतियों से सबक लेते हुए गत चैंपियन एटलेटिको डि कोलकाता गुरुवार को इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मैच में दिल्ली डायनामोस के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी. लगातार हार के बाद एटीके शीर्ष चार से बाहर हो गयी है और […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement