खुदरा में 145 रुपये मिलेगी अरहर दाल : चेंबरखाद्य व उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव व चेंबर के साथ हुई बैठक में लिया गया निर्णयफोटो हैरांची. राज्य में उपभोक्ताअों को अरहर दाल 145 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगी. दाल के थोक व्यापारी खुदरा व्यापारियों को अरहर दाल 140 रुपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध करायेंगे. खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव विनय चौबे और फेडरेशन चेंबर के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. पवन शर्मा जी के नेतृत्व में रांची चेंबर व राज्य के व्यवसायियों के साथ संयुक्त बैठक श्री चौबे के कार्यालय में हुई. इसमें कहा गया कि व्यवसायियों द्वारा स्टॉक सीमा का पालन किया जायेगा. चेंबर आज के निर्णय का पालन पूरे राज्य में करायेगा. इसमें किसी प्रकार की कठिनाई आने पर आठ लोगों से संपर्क किया जा सकता है. इसमें पवन शर्मा (9431172073), कुणाल अजमानी (9431104999), आनंद गोयल (9431362573), शंभू प्रसाद गुप्ता (9279042423), हरि कनोडिया (9334703388), रवि रोहतगी (9334720482), गणेश अग्रवाल (9939135688) व योगेंद्र पोद्दार (9905101090) शामिल हैं. इनके अतिरिक्त संबंधित जिले के उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी से भी संपर्क स्थापित किया जा सकता है. 15 दिन के बाद फिर से बैठक करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में यह भी तय किया गया कि मटर, चना, साबूत अनाजों एवं बेसन, सत्तू को दाल की श्रेणी में शामिल नहीं किया जायेगा. प्रसंस्करण उद्योग में दाल की स्टॉक सीमा एवं खाद्य तेलों में कंपनियों के डिपो के स्टॉक सीमा का निर्धारण नहीं है. बैठक में उपाध्यक्ष कुणाल अजमानी, आनंद गोयल, चेयरमैन शंभू प्रसाद गुप्ता, रांची चेंबर के अध्यक्ष हरि प्रसाद कनोडिया, रवि रोहतगी, गणेश अग्रवाल, वरुण तुलस्यान, पंकज साबू, विष्णु साबू, योगेंद्र प्रसाद पोद्दार, बबलू छापड़िया, अशोक मंगल समेत अन्य लोग शामिल थे.
लेटेस्ट वीडियो
खुदरा में 145 रुपये मिलेगी अरहर दाल : चेंबर
खुदरा में 145 रुपये मिलेगी अरहर दाल : चेंबरखाद्य व उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव व चेंबर के साथ हुई बैठक में लिया गया निर्णयफोटो हैरांची. राज्य में उपभोक्ताअों को अरहर दाल 145 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगी. दाल के थोक व्यापारी खुदरा व्यापारियों को अरहर दाल 140 रुपये प्रति किलो की दर […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
