2…फॉल्ट खोजने में लगा 96 घंटाट्रांसमिशन लाइन में खराबी होने के बाद रांची से पांच सदस्यीय विशेषज्ञ टीम पहुंची थी प्रतिनिधि, गढ़वा. सोननगर ट्रांसमिशन लाइन में चार दिन पूर्व आयी फॉल्ट(तकनीकी व्यवधान) को ढ़ूढ़ने में झारखंड विद्युत बोर्ड के रांची से आये पांच विशेषज्ञ को 96 घंटा का समय लग गया. चार दिन बाद रविवार की शाम गढ़वा में बिजली आयी. विदित हो कि चार दिन पूर्व सोननगर से रेहला पावर ग्रिड में आपूर्ति की जानेवाली ट्रांसमिशन लाइन में खराबी आयी थी. इसके बाद विद्युत बोर्ड निगम द्वारा पांच सदस्यीय विशेषज्ञ को फॉल्ट खोजने के लिए भेजा गया था. इसकी देखरेख स्वयं ट्रांसमिशन लाइन के जीएम कर रहे थे. दो दिन बाद पलामू स्थित पचंबा ग्रिड में तकनीकी फॉल्ट मिलने की जानकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गयी और कहा गया कि इसे ठीक कर लिया गया है.इसके बाद शनिवार को कुछ देर के लिए बिजली की आपूर्ति होने के बाद पुन: ब्लैक आउट हो गयी. रविवार को विद्युत विभाग के सहायक अभियंता सीताराम ने प्रभात खबर को बताया कि ट्रांसमिशन लाइन में सोननगर के समीप फॉल्ट मिलने के बाद इसे ठीक कर लिया गया है और बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि कहीं और तकनीकी खराबी नहीं हुयी, तो सोमवार से आपूर्ति सुचारू कर दिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि चार दिन गढ़वा जिला ब्लैक आउट की स्थिति में रहा. इस दौरान जहां नवरात्र पूजा प्रभावित हुआ, वहीं आम लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. खासकर शहरी इलाके में बिजली नहीं रहने के कारण पेयजल की गंभीर समस्या से लोगों को जूझना पड़ा. बहरहाल समाचार लिखे जाने तक बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी गयी है. लेकिन यह बरकरार रहती है या नहीं, यह देखना बाकी है.रिपोर्ट- जितेंद्र सिंह
BREAKING NEWS
2…फॉल्ट खोजने में लगा 96 घंटा
2…फॉल्ट खोजने में लगा 96 घंटाट्रांसमिशन लाइन में खराबी होने के बाद रांची से पांच सदस्यीय विशेषज्ञ टीम पहुंची थी प्रतिनिधि, गढ़वा. सोननगर ट्रांसमिशन लाइन में चार दिन पूर्व आयी फॉल्ट(तकनीकी व्यवधान) को ढ़ूढ़ने में झारखंड विद्युत बोर्ड के रांची से आये पांच विशेषज्ञ को 96 घंटा का समय लग गया. चार दिन बाद रविवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement