पाकुड़ में भारी मात्रा में जिलेटिन बरामद- नबीनगर के पास बोलेरो से बरामद हुआ 2020 पीस जिलेटिन – बोलेरो जब्त, चालक गिरफ्तार संवाददाता, पाकुड़जिले के मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के नबीनगर के पास छापेमारी कर पुलिस ने एक बोलेरो से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. एसडीपीओ किशोर कौशल ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में विस्फोटक पाकुड़ लाया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस हुई सक्रियएसडीपीओ ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस बल को सक्रिय कर दिया गया. शनिवार की सुबह करीब 9 बजे सफेद रंग की एक बोलेरो (डब्ल्यूबी 58 आर 3430) मालपहाड़ी की ओर तेजी से आ रही थी. संदेह होने पर छापेमारी दल ने जब उसे रोकने का प्रयास किया, तो चालक तेजी से भगाने लगा. पुलिस ने मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के नबीनगर के पास पीछा कर बोलेरो को जब्त कर लिया. पुलिस ने बोलेरो से पांच बोरा में कुल 2020 पीस जिलेटिन (विस्फोटक ) बरामद किया है. पुलिस ने बोलेरो चालक हसरत शेख को भी गिरफ्तार किया है. हसरत शेख पश्चिम बंगाल के मुरारई का रहने वाला है. पुलिस को दिये बयान में हसरत शेख ने बताया है कि उक्त बोलेरो पश्चिम बंगाल के वीरभूम निवासी नूरचांद शेख का है. जबकि उपरोक्त विस्फोटक मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के सीतापहाड़ी निवासी अजमाईल शेख द्वारा लाया जा रहा था. एसडीपीओ श्री कौशल ने बताया कि छापेमारी के समय अजमाईल शेख पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहा. पुलिस अजमाईल की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. 17 अक्टुबरफोटो संख्या- 08 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- गिरफतार अभियुक्त के साथ पुलिस पदाधिकारी
लेटेस्ट वीडियो
पाकुड़ में भारी मात्रा में जिलेटिन बरामद
पाकुड़ में भारी मात्रा में जिलेटिन बरामद- नबीनगर के पास बोलेरो से बरामद हुआ 2020 पीस जिलेटिन – बोलेरो जब्त, चालक गिरफ्तार संवाददाता, पाकुड़जिले के मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के नबीनगर के पास छापेमारी कर पुलिस ने एक बोलेरो से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. एसडीपीओ किशोर कौशल ने शनिवार को पत्रकारों को बताया […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
