मेदिनीनगर : रेड़मा के ओवरब्रिज का निर्माण के लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. 83 लाख की लागत से इसका निर्माण होगा. यह जानकारी पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रविंद्र प्रसाद सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए विभाग द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया में है.
निविदा फाइनल होने के बाद कार्य शुरू कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि ओवरब्रीज का क्षतिग्रस्त एक स्पेन व गडर का निर्माण होना है. ओवरब्रिज का कार्य शुरू होने के बाद छह माह के अंदर कार्य पूरा कर लिया जायेगा. श्री सिंह ने बताया कि ओवरब्रिज के कार्य शुरू होने के बाद सभी गाड़ियों को सुदना होकर जाना पड़ेगा. इसके पहले भी विभाग ने बोर्ड लगा कर सूचना दी है. उन्होंने कहा कि फिलहाल ओवरब्रिज के दोनों साइड में लोहा का इंगल लगाया जायेगा, जिसके बाद गाड़ियों का प्रवेश बंद हो जायेगा.