असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर : एसपी मेदिनीनगर. पर्व के दौरान वैसे तत्व जो शांति भंग करने का प्रयास करते हैं, वैसे लोगों से निबटने के लिए दंगा निरोधक दस्ता सक्रिय रहेगा. पलामू में दो प्लाटून बनाया गया है. एक प्लाटून में 30 पुलिसकर्मी रहेंगे. इस प्लाटून में जो पुलिसकर्मी शामिल रहेंगे, उन्हें उनके कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया. इसे लेकर सोमवार को पुलिस नियंत्रण कक्ष परिसर में एसपी मयूर पटेल ने विस्तार से जानकारी दी. साथ ही कार्य के दौरान कैसे बेहतर तरीके से काम को किया जाये, इसके बारे में टिप्स भी दिया गया. एसपी श्री पटेल के मौजूदगी में मॉकड्रिल भी कराया गया. मौके पर एसपी ने कहा कि ऐसा देखा जाता है कि जब कहीं भीड़ अनियंत्रित होती है या स्थिति बिगड़ती है, तो उस दौरान जो सामान्यजन होता है, वह अपनेआप को कैसे सुरक्षित करे, इसके बारे में सोचता है, जबकि कुछ वैसे लोग होते हैं, जो इस तरह के मौके पर उपद्रव करने की फिराक में रहते हैं, या फिर कुछ ऐसी हरकत करना चाहते हैं, जिससे स्थिति बिगड़े. वैसे उपद्रवियों को चिह्नित कर दंगा निरोधक दस्ता द्वारा कार्रवाई करना है. एक प्लाटून को हुसैनाबाद भेजा जायेगा, जबकि दूसरा पुलिस नियंत्रण कक्ष में सुरक्षित रखा जायेगा. इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक प्रभातरंजन बरवार, समीर महतो सहित कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर : एसपी
असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर : एसपी मेदिनीनगर. पर्व के दौरान वैसे तत्व जो शांति भंग करने का प्रयास करते हैं, वैसे लोगों से निबटने के लिए दंगा निरोधक दस्ता सक्रिय रहेगा. पलामू में दो प्लाटून बनाया गया है. एक प्लाटून में 30 पुलिसकर्मी रहेंगे. इस प्लाटून में जो पुलिसकर्मी शामिल रहेंगे, उन्हें उनके कार्यों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement