Advertisement
अवैध खनन स्थलों पर छापा, दो पर प्राथमिकी
मनिका : प्रखंड के मन्धनीया व सधवाडीह गांव में जिला टास्क फोर्स ने छापामारी की. छापामारी टीम पहले मन्धनीया गांव के जंगल में अवैध ग्रेफाइट पत्थर खदान पर पहुंची. लेकिन यहां कोई नहीं मिला. हालांकि यहां ग्रेफाइट पत्थर का भंडारण पाया गया. इसके बाद टीम सधवाडीह गांव में अवैध रूप से चल रहे मार्बल पत्थर […]
मनिका : प्रखंड के मन्धनीया व सधवाडीह गांव में जिला टास्क फोर्स ने छापामारी की. छापामारी टीम पहले मन्धनीया गांव के जंगल में अवैध ग्रेफाइट पत्थर खदान पर पहुंची. लेकिन यहां कोई नहीं मिला.
हालांकि यहां ग्रेफाइट पत्थर का भंडारण पाया गया. इसके बाद टीम सधवाडीह गांव में अवैध रूप से चल रहे मार्बल पत्थर खदान पहुंची.
वहां मौजूद मजदूर भाग निकले. रास्ते में एक जगह और खनन स्थल पर पदाधिकारी पहुंचे, तो पाया कि मजदूर काम कार्य कर रहे थे. पूछताछ में मजदूरों ने बताया कि सधवाडीह गांव के बन्देव सिंह व मुनेश्वर सिंह द्वारा खनन का कार्य कराया जा रहा है. पत्थर को मेदिनीनगर भेजा जाता है.
इसके बाद डीएमओ रामनरेश सिंह ने मनिका थाना में बन्देव सिंह व मुनेश्वर सिंह के खिलाफ अवैध उत्खनन मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी. उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. मौके पर रेंजर बन्ने उरांव, थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी खान, नरेंद्र कुमार मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement