.. प्राथमिकता के आधार पर होगा काम: किशोर प्रतिनिधि:पाटन:पलामू विधायक राधाकृष्ण किशोर ने पाटन में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड व धाती-साड़ी का वितरण किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ सोमनाथ बनर्जी व संचालन रामविनय पांडेय ने किया. मौके पर विधायक श्री किशोर ने कहा कि 30 हजार, 959 लाभुकों की स्वीकृति दी गयी है, इनमें 12 हजार कार्ड की छपाई हो गयी है, इसलिए पहले दौर में उतने लोगों को राशन कार्ड का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर लाभुकों को इसका लाभ मिले, इसके लिए पारदर्शिता के साथ काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पाटन प्रखंड में 10 किलोमीटर लंबी दूरी की सड़क का निर्माण कराया जायेगा, वहीं अमानत बराज के अंतर्गत आने वाले 127 एकड़ वन भूमि की अड़चन को दूर करने का प्रयास अंतिम चरण में है. उन्होंने कहा कि सड़क,नाली आदि का निर्माण तो बहुत हो चुका है. अब उनकी प्राथमिकता सिंचाई योजनाओं पर है, ताकि अधिक से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाया जा सके. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य हर खेत तक पानी पहुंचाने का है. धन्यवाद ज्ञापन एमओ रजनीकांत पांडेय ने किया. इस मौके पर नावाखास मुखिया चंद्रदेव सिंह, सगुना मुखिया अखिलेश पांडेय, किशुनपुर मुखिया धीरेंद्रनारायण उपाध्याय,सेमरी मुखिया शिवशंकर प्रसाद, केल्हार मुखिया रंभा देवी, पंसस राजकुमारी देवी, संजीत कुमार गुप्ता, बीपीओ दीपक कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
.. प्राथमिकता के आधार पर होगा काम: किशोर
.. प्राथमिकता के आधार पर होगा काम: किशोर प्रतिनिधि:पाटन:पलामू विधायक राधाकृष्ण किशोर ने पाटन में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत राशन कार्ड व धाती-साड़ी का वितरण किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ सोमनाथ बनर्जी व संचालन रामविनय पांडेय ने किया. मौके पर विधायक श्री किशोर ने कहा कि 30 हजार, 959 लाभुकों की स्वीकृति दी गयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement