35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नद्रिंा स्टेशन पर यात्री सुविधा की मांग

निंद्रा स्टेशन पर यात्री सुविधा की मांगटिकट भी नहीं मिलता हैपेयजल व प्रकाश की व्यवस्था नहीं है7 चांद 1 : स्टेशन पर सुविधा की मांग करते ग्रामीण. चंदवा. पूर्व मध्य रेलवे के बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड पर स्थित निंद्रा ब्लॉक हॉल्ट स्टेशन पर यात्री सुविधा का अभाव है. यहां टिकट भी नहीं मिलता. स्टेशन पर पेयजल व […]

निंद्रा स्टेशन पर यात्री सुविधा की मांगटिकट भी नहीं मिलता हैपेयजल व प्रकाश की व्यवस्था नहीं है7 चांद 1 : स्टेशन पर सुविधा की मांग करते ग्रामीण. चंदवा. पूर्व मध्य रेलवे के बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड पर स्थित निंद्रा ब्लॉक हॉल्ट स्टेशन पर यात्री सुविधा का अभाव है. यहां टिकट भी नहीं मिलता. स्टेशन पर पेयजल व प्रकाश की व्यवस्था नहीं है. यात्री शेड भी नहीं है. ग्रामीणों का कहना कि टिकट नहीं मिलने से सफर के दौरान चेकिंग में लोग पकड़े जाते हैं. गलती नहीं रहने पर भी सजा भुगतनी पड़ती है. इस स्टेशन पर सुबह-शाम पैसेंजर ट्रेन रुकती है. आसपास के करीब 15-20 गांव के लोग इस स्टेशन से ट्रेन पकड़ते हैं. उनके आवागमन का प्रमुख साधन ट्रेन ही है. स्थानीय किसान अपने उत्पाद को लेकर चंदवा या खलारी बाजार जाते हैं. ग्रामीणों ने रेल प्रशासन से स्टेशन पर टिकट समेत पेयजल, प्रकाश व यात्री शेड की मांग की है. स्थानीय सांसद प्रतिनिधि राजकुमार पाठक व भाजपा के प्रखंड महामंत्री राजकुमार साहू ने इस समस्या को लेकर क्षेत्रीय सांसद सुनील कुमार सिंह को पत्र लिखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें