35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही रात पांकी से दो बोलेरो की चोरी

एक ही रात पांकी से दो बोलेरो की चोरी पांकी(पलामू). पांकी में अब चारपहिया वाहन के चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया हैं. रविवार की रात पांकी से दो बोलेरो की चोरी हो गयी. जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब दो बजे के पांकी थाना से सटे विधायक आवास के बगल में स्थित भाजपा […]

एक ही रात पांकी से दो बोलेरो की चोरी पांकी(पलामू). पांकी में अब चारपहिया वाहन के चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया हैं. रविवार की रात पांकी से दो बोलेरो की चोरी हो गयी. जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब दो बजे के पांकी थाना से सटे विधायक आवास के बगल में स्थित भाजपा कार्यकर्ता संजय गुप्ता उर्फ छतरी प्रसाद का बोलेरो (जेएच 03 ई-0335) नंबर की बोलेरो चोरी हो गयी. वहीं दूसरी घटना में रन्नेभरी स्थित सोनू कुरैशी के घर के सामने खड़ी (जेएच-01 सी-2366) नंबर की बोलेरो को भी चोरी हो गयी. चोरी की ये दोनों घटना लगभग एक ही समय में की गयी. घटना के संबंध में बोलेरो मालिक संजय गुप्ता के परिजनों ने बताया कि रात के दो बजे के करीब हमारे घर के सामने से बोलेरो गाड़ी थाना की ओर गयी और कुछ ही क्षण बाद लौट कर हमारे घर के कुछ ही दूरी पर खड़ी हो गयी. उसके बाद बोलेरो से दो लोग उतरे और हमारे घर के सामने खड़ी बोलेरो का दरवाजा तोड़ कर गाड़ी लेकर चले गये. उसी वक्त इसकी सूचना पांकी थाना को भी दी गयी. थाना के लोग भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मेदिनीनगर की ओर निकल पड़े, लेकिन चोरों का कहीं पता नहीं चल सका. इस संबंध में बोलेरो मालिक ने पांकी थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें