Advertisement
पंसस की बैठक में सीडीपीओ को फटकार
हरिहरगंज (पलामू) : हरिहरगंज प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख सीताराम पासवान की अध्यक्षता में हुई. संचालन उपप्रमुख कृष्णा प्रसाद ने किया. बैठक में उपस्थित सीडीपीओ संकिता भकत को प्रखंड के आंगनबाडी केंद्रों का नियमित निरीक्षण नहीं करने पर फटकार लगायी. उपप्रमुख ने आरोप लगाया कि सीडीपीओ द्वारा नियमित निरीक्षण नहीं […]
हरिहरगंज (पलामू) : हरिहरगंज प्रखंड कार्यालय सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख सीताराम पासवान की अध्यक्षता में हुई. संचालन उपप्रमुख कृष्णा प्रसाद ने किया. बैठक में उपस्थित सीडीपीओ संकिता भकत को प्रखंड के आंगनबाडी केंद्रों का नियमित निरीक्षण नहीं करने पर फटकार लगायी. उपप्रमुख ने आरोप लगाया कि सीडीपीओ द्वारा नियमित निरीक्षण नहीं किये जाने से आंगनबाड़ी की स्थिति बदतर हो गयी है.
सेविका मनमाने तरीके से केंद्र का संचालन कर रही हैं. इस कारण लोगों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है. सीडीपीओ को स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया गया. बैठक में 13 वें वित्त आयोग के तहत 9 लाख, 63 हजार, 400 रुपये की राशि की स्वीकृति दी गयी. जिसमें डेमा पंचायत में दो व हरिहरगंज पूर्वी, ढकचा, बेलोदर में एक योजना शामिल है.
पंसस पुष्पा देवी ने यह मामला उठाया कि उनके यात्रा भत्ता का भुगतान लंबित है. इसका समर्थन सभी सदस्यों ने किया और रोष प्रकट किया गया. जिसके बाद प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी ने कहा कि यात्रा भत्ता के भुगतान के लिए जिला कार्यालय को रिपोर्ट भेज दी गयी है.
बैठक में मनरेगा योजना के तहत खड़गपुर व ढकचा पंचायत में योजनाओं की स्वीकृति दी गयी. मौके पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सुनील कुमार चौधरी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विष्णुप्रसाद मिश्रा, पंचायत समिति सदस्य राजकुमार राम, शीला देवी, सुनील ठाकुर, कश्मीरा देवी, टीएन सिंह, कनीय अभियंता मुकेश कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement