Advertisement
डांस वार चैंपियनशिप का ऑडिशन 20 से
मेदिनीनगर : प्लानेट-डी-डांस एकेडमी की ओर से पलामू में डांस वार चैंपियनशिप-2015 का आयोजन कराया जा रहा है. इसका ऑडिशन प्रारंभ किया जा रहा है. इसकी जानकारी बुधवार को प्रेस वार्ता में एकेडमी के शशांक शेखर ने दी. इस अवसर पर उनके साथ एलियन डांस ग्रुप के निदेशक उत्तम कुमार व अन्य सहयोगी मौजूद थे. […]
मेदिनीनगर : प्लानेट-डी-डांस एकेडमी की ओर से पलामू में डांस वार चैंपियनशिप-2015 का आयोजन कराया जा रहा है. इसका ऑडिशन प्रारंभ किया जा रहा है. इसकी जानकारी बुधवार को प्रेस वार्ता में एकेडमी के शशांक शेखर ने दी.
इस अवसर पर उनके साथ एलियन डांस ग्रुप के निदेशक उत्तम कुमार व अन्य सहयोगी मौजूद थे. श्री शेखर ने बताया कि 20 सितंबर को रेलवे स्पोर्ट्स क्लब बरवाडीह, 27 सितंबर, चार अक्तूबर एवं 11 अक्तूबर को मेदिनीनगर के प्लानेट डी डांस एकेडमी के कार्यालय,11 अक्तूबर को गढ़वा के लिटिल प्ले स्कूल तथा 18 अक्तूबर को लातेहार के एक्सीलेंट ग्रुप ऑफ एकेडमी में ऑडिशन लिया जायेगा.
सिनियर ग्रुप के विजेता को 25 हजार, जूनियर के विजेता को 11 हजार तथा किड्स विजेता को पांच हजार रुपये इनाम दिये जायेंगे. इसके अलावा प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी व प्रमाण पत्र दिये जायेंगे. पूरे कार्यक्रम के स्पांसर फ्रांटेज व को स्पांसर डेडिकेटेड एकेडमी, गुरुकूल व क्लासमेट हैं.
29 नवंबर को होने वाले फाइनल मुकाबला के निर्णायक कोलकाता के आरके डियंस डांस ग्रुप के निदेशक सायन चटर्जी होंगे. फाइनल मुकाबला का स्थान पुलिस लाइन का मैदान होगा. श्री शेखर व श्री कुमार ने पलामू प्रमंडल के नृत्य प्रेमी, कलाकार व अभिभावकों से इस कार्यक्रम में भाग लेने का अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement