हुसैनाबाद (पलामू) : देवरी ओपी क्षेत्र के अंतर्गत सोनपुरवा गांव में एक नि:शक्त नाबालिग लड़की के साथ छेड़–छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में सोनपुरवा गांव निवासी कन्हैया चौधरी ने देवरी ओपी में अखिलेश चौधरी (40) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में कन्हैया चौधरी ने बताया की उसकी लड़की मंगलवार की शाम घर से सामान लेने के लिए दुकान गयी थी. आने के क्रम में अखिलेश चौधरी ने बुरी नियत के ख्याल से उसके साथ छेड़–छाड़ करने लगा. लड़की के चिल्लाने पर वह भाग गया. अखिलेश चौधरी गांव निशुनपुर थाना रोहतास का बताया जाता है.
वह सोनपुरवा गांव में अपने बहनोई विजय चौधरी के घर आया था. देवरी ओपी के एएसआई अजय कुमार सिन्हा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफतार कर जेल भेज दिया.