21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा कांग्रेस ने निकाला सोनिया-राहुल संदेश रथ

मेदिनीनगर : युवा कांग्रेस ने सोनिया–राहुल संदेश रथ सह मोटरसाइकिल रैली निकाली. मंगलवार को विधायक केएन त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखा कर कांग्रेस भवन से रथ को रवाना किया. विधायक श्री त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया है, अब जरूरत है उसे आमजनों तक पहुंचाने की. रैली का […]

मेदिनीनगर : युवा कांग्रेस ने सोनियाराहुल संदेश रथ सह मोटरसाइकिल रैली निकाली. मंगलवार को विधायक केएन त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखा कर कांग्रेस भवन से रथ को रवाना किया.

विधायक श्री त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया है, अब जरूरत है उसे आमजनों तक पहुंचाने की. रैली का नेतृत्व युवा कांग्रेस के पलामू लोकसभा अध्यक्ष जैशरंजन पाठक उर्फ बिट्टू ने किया. उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने देश की जनता के साथ जो वादा किया था, उसे पूरा किया है.

कांग्रेस ने मनरेगा, भूमि अधिग्रहण, सर्वशिक्षा अभियान, आधार कार्ड, इंदिरा आवास योजना, खाद सुरक्षा बिल, आरटीआइ, पेंशन बिल के माध्यम से देश की जनता को अधिकार दिया है. कांग्रेस की उपलब्धियों से जनता को अवगत कराने के उद्देश्य से सोनियाराहुल संदेश रथ निकाला गया है. मंगलवार को यह रथ शहरी क्षेत्र चैनपुर इलाके का भ्रमण किया.

इस मौके पर युवा कांग्रेस के डालटनगंज विस अध्यक्ष राजेश चौरसिया, राजेश चौबे, अजीज अंसारी, विक्रमजीत, रोशन राज, विश्वजीत सिंह, वरुण सिंह सहित कई युवा कांग्रेसी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें