फोटो-नेट से हरिहरगंज(पलामू). हरिहरगंज में शैक्षणिक वातावरण बने, इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा. यहां डिग्री व पॉलिटेक्निक कॉलेज खोले जायेंगे, ताकि यहां के बच्चों को उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने में परेशानी नहीं हो. ये बातें हुसैनाबाद हरिहरगंज विधायक सह पर्यटन विकास समिति के सभापति कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कही. विधायक हरिहरगंज के मोतीराज महिला इंटर कॉलेज द्वारा आयोजित विधायक अभिनंदन समारोह के अवसर पर बोल रहे थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मी विश्वकर्मा व संचालन प्रो राजकिशोर सिंह ने किया. विधायक ने आगे कहा कि हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास किया जायेगा. शिक्षा को प्राथमिकता के तौर पर लिया गया है. किसी भी सूरत में शैक्षणिक माहौल को बदलने का प्रयास किया जायेगा. विधायक श्री मेहता ने विद्यालय में पुस्तकालय निर्माण कराने, अतिरिक्त भवन निर्माण कराने, आरओ सिस्टम पेयजल उपलब्ध कराने की घोषणा की. उन्होंने छात्राओं को कहा कि उनकी शिक्षा से पूरे परिवार का विकास जुड़ा रहता है. इसलिए शिक्षा ग्रहण करने में महिलाओं को आगे बढ़ कर काम करने की जरूरत है. मौके पर प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी गिरिवर मिंज, प्राचार्य नीलम कुमारी, उप प्रमुख कृष्णा प्रसाद, बसपा प्रखंड अध्यक्ष इरफान शाहिद, युगेश्वर प्रसाद सिंह, प्रदीप मेहता, टिंकू गुप्ता, लखन यादव, मकसूद आलम, संजीत कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
लेटेस्ट वीडियो
ओके…जल्द खुलेंगे पॉलिटेक्निक कॉलेज : विधायक
फोटो-नेट से हरिहरगंज(पलामू). हरिहरगंज में शैक्षणिक वातावरण बने, इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा. यहां डिग्री व पॉलिटेक्निक कॉलेज खोले जायेंगे, ताकि यहां के बच्चों को उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने में परेशानी नहीं हो. ये बातें हुसैनाबाद हरिहरगंज विधायक सह पर्यटन विकास समिति के सभापति कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने कही. विधायक हरिहरगंज के मोतीराज महिला […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
