लेस्लीगंज(पलामू). लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के फुलांग शशिकांत सिंह की मौत छत से गिर कर हो गयी. बताया जाता है कि वह गांव में ही न्यू प्राथमिक विद्यालय में पारा शिक्षक के रूप में कार्यरत था. घटना रविवार की रात की है. उसके परिजनों ने बताया कि शशिकांत छत पर सोया हुआ था.
रात में जब बारिश होने लगी, तो वह छत से नीचे उतरने लगा. नींद में वह सीढ़ी की तरफ न जाकर छत के दूसरे तरफ चला गया. छत पर रेलिंग नहीं था, इस कारण वह छत से नीचे गिर गया. उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी. परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर विधायक विदेश सिंह उसके घर गये और दुख की इस घड़ी में उसके परिजनों को सांत्वना दी. इधर पारा शिक्षक संघ व बीआरपी, सीआरपी संघ के लोगों ने भी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.