वनवासी कल्याण केंद्र में बैठकमेदिनीनगर. मंगलवार को जेलहाता स्थित कार्यालय में वनवासी कल्याण केंद्र के पलामू विभाग के मंडल प्रमुखों की बैठक हुई. मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय ग्राम प्रमुख राघव राणा मौजूद थे. बैठक में पलामू, गढ़वा, लातेहार जिले के 13 मंडल प्रमुखों ने भाग लिया. बैठक में वनवासी कल्याण केंद्र के पलामू विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में कई निर्देश दिये गये. मुख्य अतिथि श्री राणा ने मंडल प्रमुखों को कहा कि सुदूरवर्ती इलाके में जो लोग रहते हैं, उन्हें केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नहीं हो पाती है. जानकारी के अभाव में उनलोगों को कल्याणकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाता है. ऐसी स्थिति में उन्हें जागरूक करने की जरूरत है. सरकार की जो कल्याणकारी योजनाएं चल रही है, उसके बारे में ग्रामीणों को बताया जाये. आमजनों तक सरकार की ग्रामीण विकास की योजनाओं को पहुंचाने की जरूरत है. इसके लिए मंडल प्रमुखों को सक्रियता के साथ काम करने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि पलामू विभाग में 13 मंडल प्रमुख व 180 स्वयं सहायता समूह कार्यरत हैं. स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को स्वावलंबी व आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के दिशा में भी काम करने की जरूरत है. जो महिलाएं समूह से जुड़ी हैं, उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जाये. बैठक में वनवासी कल्याण केंद्र के पलामू जिला संगठन मंत्री सुरेश सिंह, गढ़वा संगठन मंत्री सुमन उरांव, लातेहार संगठन मंत्री उदेश्वर सिंह, मंडल प्रमुख सुमन गुप्ता, ज्ञानी सिंह, गीता कुमारी, राजेंद्र प्रसाद, रीता कुमारी, रामचंद्र सिंह आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
ग्रामीणों को जागरूक करने की जरूरत : राणा
वनवासी कल्याण केंद्र में बैठकमेदिनीनगर. मंगलवार को जेलहाता स्थित कार्यालय में वनवासी कल्याण केंद्र के पलामू विभाग के मंडल प्रमुखों की बैठक हुई. मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय ग्राम प्रमुख राघव राणा मौजूद थे. बैठक में पलामू, गढ़वा, लातेहार जिले के 13 मंडल प्रमुखों ने भाग लिया. बैठक में वनवासी कल्याण केंद्र के पलामू […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement