एलिट पब्लिक नर्सिंग स्कूल का परीक्षाफल जारीप्रतिनिधि, मेदिनीनगर. एएनएम नर्सिंग की परीक्षाफल का प्रकाशन झारखंड नर्सिंग काउंसिल द्वारा किया गया है. जारी परीक्षा परिणाम में चियांकी स्थित एलिट पब्लिक नर्सिंग स्कूल की12 छात्राओं को डिस्टिंक्शन मार्क्स मिला है. सत्र 2013-15 के जो परीक्षा हुई थी, उसमें एलिट पब्लिक नर्सिंग स्कूल की 34 छात्राएं शामिल हुई थी, इसमें 12 छात्राओं को डिस्टिंक्शन, नौ को प्रथम श्रेणी व छह द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. जिन छात्राओं को डिस्टिंक्शन प्राप्त हुआ है, उसमें अनिमा एक्का, सरोज संगीता मिंज, सुषमा कुमारी, नीतु देवी, अर्चना सोसन मिंज, जनसिता बारा, अंजना कुमारी, अनिता कुमारी, रिंकी देवी, मार्था तिग्गा, रेशमी कुमारी, श्वेता कुमारी के नाम शामिल हैं. विद्यालय के परीक्षाफल पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ आरपी सिन्हा ने प्रसन्नता जाहिर की है. कहा है कि एलिट पब्लिक नर्सिंग स्कूल का यह प्रथम वर्ष था. इसमें छात्राओं ने काफी बेहतर किया है. उम्मीद है कि इसी तरह वह अपने कर्मक्षेत्र में भी ईमानदारी और मेहनत से काम करेंगी. जो छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई हैं, उसमें शोभारानी,कर्मिला देवी,पिंकी कुमारी, पूनम कुमारी,नेहा कुमारी,अंजु एक्का,पिंकी कुमारी,शांता,चंद्रावती कुमारी आदि का नाम शामिल है. परीक्षाफल पर नर्सिंग स्कूल के उपाध्यक्ष डॉ रौशन, निदेशक बीके द्विवेदी, सचिव डॉ आशा सिन्हा, प्रभारी प्राचार्य सुष्मिता रंजन ने प्रसन्नता व्यक्त की है.
BREAKING NEWS
….12 छात्राओं को डिस्टिंगशन
एलिट पब्लिक नर्सिंग स्कूल का परीक्षाफल जारीप्रतिनिधि, मेदिनीनगर. एएनएम नर्सिंग की परीक्षाफल का प्रकाशन झारखंड नर्सिंग काउंसिल द्वारा किया गया है. जारी परीक्षा परिणाम में चियांकी स्थित एलिट पब्लिक नर्सिंग स्कूल की12 छात्राओं को डिस्टिंक्शन मार्क्स मिला है. सत्र 2013-15 के जो परीक्षा हुई थी, उसमें एलिट पब्लिक नर्सिंग स्कूल की 34 छात्राएं शामिल हुई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement