भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला मरी, तोड़फोड़, पांच घंटे रोड जाम
भवनाथपुर(गढ़वा) : भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराने आयी सबिता देवी (25) की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ समीर कुमार और एएनएम जयंती कुमारी की पिटाई कर दी.
उन्हें घंटे भर बंधक बना कर रखा. नर्स के छोटे बेटे अमित को केरोसिन छिड़क कर जलाने का प्रयास किया. अंचल व प्रखंड कार्यालयों की खिड़कियां तोड़ दी. पांच घंटे तक रोड जाम किया. उग्र भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठी चलायी, तो जवाब में ग्रामीणों ने पत्थरबाजी की. पुलिस व ग्रामीणों के बीच करीब 20 मिनट तक झड़प हुई.
वार्ता के बाद शांत हुए ग्रामीण : महिला की मौत के विरोध में सुबह से ही भवनाथपुर आंदोलित रहा. लोगों ने सुबह आठ बजे से अपराह्न् दो बजे तक भवनाथपुर–नगरऊंटारी पथ को जाम रखा. आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि एएनएम के कारण ही महिला की जान गयी. नगरऊंटारी के एसडीओ सत्येंद्र कुमार व एसडीपीओ सुरजीत कुमार से समझौता वार्ता के बाद ग्रामीण शांत हुए.
कैसे हुई मौत : बुका निवासी सबिता देवी अपने पति दिलीप पासवान के साथ बुधवार रात ढाई बजे भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कराने आयी थी. कुछ घंटे बाद ही उसकी मौत हो गयी. सबिता के पति के मुताबिक, उसने चिकित्साकर्मियों से पत्नी को बड़े अस्पताल में रेफर करने को कहा था, लेकिन उसकी बात अनसुनी कर दी गयी. एएनएम जयंती कुमारी एंपीडोसिन इंजेक्शन लगाने के लिए उससे 200 रुपये मांग रही थी. उसने इंजेक्शन भी नहीं लगाया.