14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर ने निकाल ली बच्चेदानी

हैदरनगर (पलामू) : हैदरनगर में 20 से 30 साल की चार युवतियों रिंकू देवी, कुंती देवी, लालमती देवी और कमरुन बीबी की बच्चेदानी निकाल ली गयी. मसजिद रोड स्थित मां विंध्यवासिनी नर्सिग होम में इनके गर्भाशय निकाले गये, जहां अभी भी चारों महिलाएं इलाजरत हैं. मामला तब सामने आया, जब गुरुवार को हुसैनाबाद के अनुमंडल […]

हैदरनगर (पलामू) : हैदरनगर में 20 से 30 साल की चार युवतियों रिंकू देवी, कुंती देवी, लालमती देवी और कमरुन बीबी की बच्चेदानी निकाल ली गयी. मसजिद रोड स्थित मां विंध्यवासिनी नर्सिग होम में इनके गर्भाशय निकाले गये, जहां अभी भी चारों महिलाएं इलाजरत हैं.
मामला तब सामने आया, जब गुरुवार को हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी उदयकांत पाठक ने चिकित्सा पदाधिकारियों के दल के साथ मां विंध्यवासिनी नर्सिग होम में छापामारी की. उनके पहुंचते ही नर्सिग होम के चिकित्सक रविशंकर मेहता व अन्य चिकित्साकर्मी पीछे के रास्ते से भाग निकले.
नर्सिग होम के ऑपरेशन कक्ष व अल्ट्रासाउंड कक्ष को सील कर दिया गया है. नर्सिग होम के एक कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है. छापामारी के दौरान नर्सिग होम के वार्डो में छह महिलाएं भरती मिली, जिनमें चार का गर्भाशय निकाला गया है.
हुसैनाबाद के संतोष क्लिनिक में भी छापा
अनुमंडल पदाधिकारी उदयकांत पाठक ने बताया कि अवैध क्लिनिकों व नर्सिंग होम के खिलाफ उच्चाधिकारियों के निर्देश पर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. मां विंध्यवासिनी नर्सिग होम से शल्य चिकित्सा के कई उपकरण बरामद हुए हैं. मौके पर मौजूद एक कर्मचारी से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिली हैं.
उधर, हुसैनाबाद के संतोष क्लिनिक में भी छापामारी की गयी. दोनों स्थानों से कई दस्तावेज जब्त किये गये हैं. छापामारी दल में हुसैनाबाद के अंचल पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल, चिकित्सा पदाधिकारी महेंद्र कुमार प्रसाद, हैदरनगर थाना प्रभारी व सुरक्षाकर्मी शामिल थे.
हैदरनगर में छापा, नर्सिग होम सील
1. बरवाडीह की रिंकूदेवी (25) 2. मोहम्मदगंज की कुंती देवी (29)
3. सिलदिली की लालमती देवी (26) 4. खरगड़ा की कमरुन बीबी (25)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें