Advertisement
गरीबों की हितैषी नहीं है भाजपा
मेदिनीनगर : झाविमो ने भूमि अधिग्रहण बिल, स्थानीयता व झाविमो विधायकों के खरीद -फरोख्त के खिलाफ मंगलवार को मेदिनीनगर परिसदन से स्थानीय टाउन हाल तक न्याय यात्र निकाली. इसका नेतृत्व झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया. इस क्रम में श्री मरांडी सहित प्रमुख नेताओं ने शहीद भगत सिंह, डॉ भीम राव आंबेडकर व […]
मेदिनीनगर : झाविमो ने भूमि अधिग्रहण बिल, स्थानीयता व झाविमो विधायकों के खरीद -फरोख्त के खिलाफ मंगलवार को मेदिनीनगर परिसदन से स्थानीय टाउन हाल तक न्याय यात्र निकाली. इसका नेतृत्व झाविमो के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया. इस क्रम में श्री मरांडी सहित प्रमुख नेताओं ने शहीद भगत सिंह, डॉ भीम राव आंबेडकर व छहमुहान स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
टाउन हाल में आयोजित समारोह में केंद्रीय अध्यक्ष श्री मरांडी ने कहा कि जनता के सामने भाजपा का चरित्र उजागर हो गया. नैतिकता व संस्कार की बात करने वाला भाजपा के नेता असंवैधानिक तरीके से झाविमो विधायकों को खरीद-फरोख्त कर भाजपा सरकार में शामिल कराया. उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य की सत्ता में आने के बाद गरीब -किसानों को गला घोंट रही है.
भूमि अधिग्रहण बिललाकर किसानों की भूमि उघोगपतियों के हाथों बेचना चाहती है, लेकिन झाविमो ऐसा नहीं होने देगी. उन्होंने कहा कि झाविमो राज्य में भूमि अधिग्रहण बिल खिलाफ राज्य में आंदोलन चलायेगी. राज्य के किसानों को किसी हाल में लूटने नहीं देंगे. झाविमो के छह विधायकों की सदस्यता रद्द होगी. न्यायालय पर पूरा भरोसा है. कार्यकर्ता के बल पर फिर से संगठन को मजबूत व धारदार बनाया जायेगा. भाजपा के अच्छे दिन जनता देख रही है. केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ सबा अहमद ने कहा कि भाजपा ने राज्य की जनता के साथ धोखा करने का काम किया है. भाजपा सरकार से गरीबों को कुछ नहीं मिलने वाला है.
प्रभात भुइयां ने कहा कि जनता के साथ धोखा हुआ है. आने वाला समय में इसका हिसाब जनता लेगी. मुरारी पांडेय ने कहा कि भाजपा उद्योगपतियों की पार्टी है. उन्होंने कहा कि अपना ही घर लूट गया. मौके पर केंद्रीय सदस्य, रामचंद्र केसरी, जिलाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, केंद्रीय सदस्य राजन मेहता, संजर नवाज, मोहन जायसवाल, रविंद्र सिंह सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement