मेदिनीनगर : सदर अस्पताल की लचर व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने शुक्रवार को सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष धरना दिया. वार्ता के लिए सीएस डॉ योगेंद्र महतो को धरना स्थल पर बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं पहुंचे.
इसके बाद सभी कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में सदर अस्पताल पहुंचे. सीएस कार्यालय के समक्ष नारेबाजी की. अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक विजय सिंह को बंधक बनाया. प्रभारी उपाधीक्षक के आश्वासन बाद धरना समाप्त हुआ. मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि सदर अस्पताल की स्थिति दयनीय है.
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव व डीसी के निरीक्षण के बाद भी अस्पताल की व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है. इससे यह पता चलता है कि सिविल सर्जन यह मान चुके हैं कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. इसलिए वह कुछ सुनने को तैयार नहीं है. पर वह यह न भूले की व्यवस्था बदल गयी है. यदि अस्पताल में सुधार नहीं हुआ, तो इसके लिए दोषियों पर कार्रवाई होगी.
धरना में युवा कांग्रेस के लोस अध्यक्ष जैशरंजन पाठक ने कहा कि अस्पताल की अव्यवस्था से लोगों को परेशानी हो रही है. व्यवस्था में सुधार हो, इसके लिए युवा कांग्रेस आंदोलन शुरू की है. इस मौके पर प्रदेश महासचिव सह लोस प्रभारी भीम कुमार सिंह, डालटनगंज विस अध्यक्ष राजेश चौरसिया, अमित ओझा, कमलकुमार कौशल, राहुल दुबे, राकेश शर्मा, प्रिंस पाठक, विश्वजीत सिंह, गौतम कुमार, बिट्ट चंद्रवंशी, तेजवेंद्र सिंह, बालमुकुंद गुप्ता, आलोक सिंह आदि मौजूद थे.