तरहसी. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर तरहसी थाना क्षेत्र के सुग्गी में अवैध शराब के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया. थाना प्रभारी आनंद राम ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के सुग्गी गांव में छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने 250 किलो जावा महुआ, करीब 35 लीटर शराब, शराब बनाने का उपकरण को नष्ट किया गया. थाना प्रभारी श्री राम ने बताया कि एसपी के निर्देश पर लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में उन्हें गुप्त सूचना मिली कि सुग्गी गांव में अवैध शराब बनाया जा रहा है. साथ ही शराबियों द्वारा शराब का सेवन करने के बाद हल्ला गुल्ल मचाया जाता है. इससे आमजनों को काफी परेशानी हो रहा है. कुछ युवकों ने तो शराब पीकर अपने घरों में भी झगड़ते रहते हैं. शिकायत के बाद पुलिस छापामारी अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ आगे भी पुलिस की कार्रवाई जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

